आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078.
शुक्रवार,18 मार्च 2022.
पूर्णिमा 12:15 तक .
आज होली.
राहुकाल 10:30 से 12:00 तक.
आज चैतन्य महाप्रभु जयंती।

राशिफल…

मेष,,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज मिले जुले परिणाम वाला दिन है होली की वजह से व्यापार नहीं होगा वे जातक जो होली से जुड़े हुए उत्पाद बेच रहे हैं सिर्फ उनका ही काम चलेगा आज ज्यादातर जातको की छुट्टी होगी इसीलिए मस्ती का माहौल रहेगा आज महालक्ष्मी की पूजा करें।

वृष,,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा आज कारोबार बंद रहेगा वह जातक जिन की फैक्ट्री है वह अपने कल पुर्जों की जांच कर ले घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज मां लक्ष्मी को कौड़िया अर्पित करें।

मिथुन,,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए बदलाव का दिन है जो जातक लोन के लिए आवेदन दे रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी आज सिर्फ होली के उत्पाद बेचने वालों का काम चलेगा घर में वातावरण धार्मिक रहेगा आज शाम लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर मिठाई चढ़ाएं।

कर्क,,,, कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा होली मिलन में जाने का अवसर मिल सकता है शेयर और सट्टे में पैसा लगाने वालों को लाभ होगा रिश्तेदार का आगमन हो सकता है शाम का समय मस्ती और खाने-पीने में बीतेगा आज शाम पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाएं।

सिंह,,,, सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन है कमीशन एजेंटों का काम अच्छा चलेगा यदि प्रॉपर्टी की डील कर रहे हैं तो सावधान रहें आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा हार्ट पेशेंट कोई लापरवाही ना करें आज लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

कन्या,,,, कन्या राशि के जातकों को आज भागदौड़ करना पड़ सकती है वह जातक जो होली का सामान बेच रहे हैं उन्हें आर्थिक लाभ होगा घर में होली का माहौल रहेगा आज महालक्ष्मी की पूजा करें।

तुला,,, आज का दिन आपके लिए अनुकूल है रुका हुआ पेमेंट प्राप्त हो सकता है आज आप होली का भरपूर आनंद लेंगे घर में मस्ती का माहौल रहेगा आज महालक्ष्मी की पूजा करें।

वृश्चिक,,,, वृश्चिक जातकों के लिए अच्छा दिन है कई दिनों से चल रही दुविधा का अंत हो जाएगा आज का दिन त्यौहार मनाने में बीतेगा शुगर पीड़ित लोग आज मिठाई ना खाएं घर में मस्ती रहेगी आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु,,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज लापरवाही करना उचित नहीं है वाणी संयम रखें किसी पर गुस्सा ना करें हर किसी के प्रति शुभ भावना रखें आज होली के माहौल में दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा किसी किस्म का नशा ना करें आज शिवजी को बर्फी का भोग लगाएं।

मकर,,,, आज का दिन सामान्य रहेगा गुस्से पर काबू रखें शाम को किसी रिश्तेदार के यहां जाने का अवसर मिल सकता है वाहन सावधानी से चलाएं किसी भी किस्म का नशा ना करें आज बैंगनी रंग के गुलाल से होली खेले।

कुम्भ,,,, कुंभ राशि के जातकों के लिए यह त्यौहार खुशियां लेकर आया है आज का दिन बहुत अच्छा बीतेगा कोई शुभ समाचार मिल सकता है शाम को रिश्तेदार का आगमन हो सकता है आज नशा ना करें पैरों में दर्द और थकान हो सकती है शाम के समय थोड़ा आराम करें आज शनि स्त्रोत का पाठ करें एवं काले गुलाब जामुन चढ़ाएं।

मीन,,,, आज होली का दिन है सावधानी से बिताएं बहुत ज्यादा रंग ना खेले मेहमान का आगमन हो सकता है किसी भी किस्म का नशा ना करें धोखे से भी भांग ना पिए। घर का माहौल खुशनुमा रखना आपकी जिम्मेदारी है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *