आज का राशिफल

युगाब्द : 5123 विक्रम संवत : 207 8, गुरुवार 20 जनवरी भद्रा : 19:12 से. राहुकाल : 13:30 से 15:00
जन्मदिवस : अजीत डोभाल 1945
पुण्य स्मृति : स्वतंत्रता सेनानी तेज बहादुर सप्रू , अब्दुल गफ्फार खान।
मीडियान्तर राशिफल….
मेष… मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा, आज का दिन लाभ देने वाला है. पुराना बकाया वसूल होगा, व्यर्थ समय न गवाएं, परिवार में छोटी बातों पर विवाद हो सकता है, गैस संबंधी परेशानी हो सकती है, आज मंदिर में गेहूं का दान करें।
वृष… आज मिश्रित फल वाला दिन रहेगा, पहले जरूरी कार्य हो जाएंगे, रुके हुए कार्य पूर्ण करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, धन का निवेश न करें, यात्रा से हानि, परिवार में शांति रहेगी, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लक्ष्मी-नारायण मंदिर में सूजी का हलवा बनाकर चढ़ाएं।
मिथुन… कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा, नौकरीपेशा वर्ग के लिए सामान्य दिन, मन में कुछ उलझन रह सकती हैं, अपनी सोच सकारात्मक रखें, परिवार में अशांति हो सकती है, मानसिक चिंता के कारण सेहत पर असर पड़ सकता है, आज पीले फलों का दान करें।
कर्क… दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होगी, कार्य में विलंब हो सकता है, पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे, एक दूसरे की सलाह लें, जबकि संबंधी परेशानी हो सकती है, हल्का भोजन ले, मास्क अवश्य पहने, आज सूर्य को अर्ध्य दें।
सिंह… आज आपने जैसा सोचा था, ऐसा दिन नहीं है, अधिक लाभ नहीं होगा, बिजनेस ठंडा रहेगा, रियल एस्टेट के कामों में वृद्धि हो सकती है, इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को आंशिक लाभ हो सकता है, बीपी, शुगर और हार्ट के पेशेंट अपना ध्यान रखें, आज वस्त्र दान करें।
कन्या… कन्या के जातकों के लिए आज बेहद शुभ फलदायक दिन, अच्छी खबर सुनने मिलेगी, जॉब का ऑफर आ सकता है, आकस्मिक यात्रा के योग, अधिकारी वर्ग से पूरा सहयोग मिलेगा, घर-परिवार में कुछ ज्यादा खर्च हो सकता है, जोड़ों का दर्द हो सकता है, भारी काम न करें, आज गाय को गुड़ अवश्य खिलाएं।
तुला…आज भाग्य भरोसे बैठना ठीक नहीं है, काम में मन नहीं लगेगा, परिश्रम करेंगे तभी लाभ मिलेगा, पुराना धन मिल सकता है, वाणी पर संयम रखें, किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, वाहन सावधानी से चलाएं, केले के पेड़ में गुड़ वाला पानी चढ़ाने से लाभ होगा।
वृश्चिक… आपके लिए आज का दिन सामान्य है, जैसा आप का रूटीन है वैसा ही चलेगा, बिजनेस भी सामान्य रहेगा, प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को अतिरिक्त आय होने की संभावना है, अनावश्यक खर्च न करें और किसी भी किस्म के विवाद से बचें, घर में खटपट होने की संभावना है इसलिए जीवन साथी से मधुर संबंध बनाये रखें, तेज ठंड के कारण अकड़न हो सकती है, आवश्यक दवाइयां लें और मास्क अवश्य पहने, हनुमान मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं।
धनु… बेहद शुभ दिन, व्यापार में पूर्ण सफलता मिलेगी, अटका हुआ धन मिल जाएगा, नौकरी पेशा लोगों को बोनस मिल सकता है, शुभ यात्रा का योग भी है, घर में खर्च कुछ ज्यादा होगा, पिछले मानसिक तनाव को छोड़ दें तो सेहत ठीक रहेगी, समय से घर पर आकर आराम करें, मांस का प्रयोग करें, आज लक्ष्मी नारायण मंदिर में नारियल चढ़ाएं ।
मकर… अपने किसी पुराने फैसले पर परेशान हो सकते हैं, नौकरी में स्थान परिवर्तन, लापरवाही न करें, शासकीय कार्य में बाधा आ सकती है, घर में धार्मिक वातावरण रहेगा, कीर्तन भी हो सकता है, अपनी आवश्यक दवाइयां जरूर लें, शरीर में दर्द हो तो चिकित्सक से सलाह लें, अपने मन से कोई दवाई न लें, निकटस्थ नदी में काले तिल प्रवाहित करें।
कुम्भ… दिन अच्छा रहेगा, कारोबारियों को लाभ होगा, नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा, मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा, परिवार में सुखद वातावरण रहेगा, मित्र का आगमन हो सकता है, तबीयत ठीक रहेगी, परंतु सर्दी की दवाइयां अपने पास रखें, मास्क अवश्य पहने, शनि मंदिर में नारियल चढ़ाएं।
मीन… आज कुछ विशेष हो सकता है, रुका धन प्राप्त हो सकता है, नई योजना में निवेश कर सकते हैं, बिजली से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा, बिजनेस वर्ग सामान्य रहेगा, परिवार में कुछ विवाद हो सकता है, पड़ोसी से बहुत अच्छे संबंध बनाएं, सेहत ठीक रहेगी, शाम के बाद कुछ समय आराम करें, आज लक्ष्मी जी को नारियल चढ़ाएं।
देखते रहिए…मीडियान्तर निरंतर…