आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 माघ शुक्ल पक्ष। एकादशी 1557 तक ।
12 फरवरी शनिवार ।
चंद्रमा मिथुन राशि में ।
राहुकाल 9:00 से 10:30।
आज सर्वोदय दिवस ।
जन्म दिवस नाना फडणवीस, दयानंद सरस्वती ।

राशिफल…

मेष,,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आलस्य भरा रहेगा आज काम में मन नहीं लगेगा व्यापारियों का काम सामान्य रहेगा नौकरी पेशा लोग अपने काम पर फोकस करें घर में वातावरण ठीक रहेगा संतान पक्ष से चिंता हो सकती है आज पेट दर्द से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं हल्का भोजन करना उचित होगा आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।

वृष,,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है विभिन्न कार्यों में बाधा पड़ते रहेगी व्यापारियों के लिए दोपहर 3:00 बजे के बाद शुभ समय बनेगा रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज त्वचा संबंधी कोई परेशानी हो सकती है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें ।आज सफेद मिठाई का दान करना उचित होगा।

मिथुन,,,, मिथुन के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज लोन मंजूर हो सकता है नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर फोकस करना होगा परिवार में वातावरण धार्मिक रहेगा शाम को किसी आध्यात्मिक आयोजन में जाने की योजना बन सकती है आज कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है आवश्यक दवाइयां लें आज शनि मंदिर जाकर काले तिल चढ़ाना फायदेमंद रहेगा।

कर्क,,,, कर्क के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है व्यापार में दिन सामान्य रहेगा रुके हुए धन को लेकर चिंता रहेगी शेयर और सट्टे से जुड़े हुए लोगों के लिए शाम 5:00 बजे के बाद का समय अनुकूल है घर में कोई विवाद हो सकता है अच्छे व्यवहार से स्थिति को नियंत्रित करें आज अपचन हो सकता है इसलिए भोजन में सावधानी रखें आज शनि देव के दर्शन करना उचित होगा काली मसूर का दान करें ।

सिंह,,,, सिंह के जातकों के लिए आज मिला-जुला दिन रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद अनुकूल समय प्रारंभ होगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है परिवार में कोई विवाद हो सकता है सबके साथ अच्छा व्यवहार कर चलें आज छाती में दर्द के मरीज सावधानी से दिन बिताए आज गरीब कन्या को भोजन कराना उचित होगा।

कन्या,,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज जल्दबाजी करना घातक होगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा व्यापारियों को नया ऑर्डर मिल सकता है परिवार में शांति रहेगी आज घुटने और नाक के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज शाम को शनि मंदिर जाकर आरती में सम्मिलित
होना अच्छा रहेगा।

तुला,,,, तुला के जातकों के लिए आज परेशानी भरा दिन रहेगा धन संबंधी परेशानी बनी रहेगी रुका हुआ धन तनाव देगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों के लिए आज अच्छा दिन है जेम्स और ज्वेलर्स के लिए भी शाम को 4:00 बजे के बाद अच्छी स्थिति बनेगी घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज दांतों में परेशानी हो सकती है आज शनि के मंत्रों का पाठ करना उचित रहेगा।

वृश्चिक,,,, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज बेहद अनुकूल दिन है आज जो भी कार्य करेंगे अच्छी तरह हो जाएगा व्यापारियों को नया ऑर्डर मिल सकता है पार्टनरशिप का आमंत्रण भी आ सकता है पार्टनरशिप में सावधानी बरतें घर में वातावरण सामान्य रहेगा शाम को कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज जेब में लाल रुमाल रखकर घर से बाहर निकले।

धनु,,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज कोई यात्रा हो सकती है रुका हुआ धन प्राप्त होने से प्रसन्नता रहेगी नौकरीपेशा लोगों को टूर पर जाना पड़ सकता है घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को किसी धार्मिक कार्यक्रम या किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है आज वाहन सावधानी से चलाएं आज सरसों के तेल का दिया जलाना उचित होगा

मकर,,,, मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शांतिपूर्ण रहेगा पूर्व में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा घर में वातावरण ठीक रहेगा आज गर्दन और कंधे में दर्द हो सकता है आवश्यक दवाइयां ले एवं योग करें आज बजरंग बाण का पाठ करना उचित होगा शाम को 6:00 बजे के बाद काली तिल या काली मसूर का दान करें।

कुम्भ,,,, कुंभ के जातकों के लिए आज सावधानी का दिन है मन को शांत रहेगा रुके हुए धन को लेकर तनाव हो सकता है आज किसी को उधारी ना दें घर में अशांति हो सकती है अच्छे व्यवहार से स्थिति को नियंत्रित करें बाहरी लोगों को कोई हस्तक्षेप ना करने दें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज हनुमान जी के दर्शन करना उचित रहेगा।

मीन,,,, मीन के जातकों के लिए आज भाग्य का मीटर अच्छा नहीं है काम सामान्य रहेगा व्यापारियों को कोई खास लाभ नहीं होगा बिजली उपकरण से जुड़े हुए लोगों को शाम 5:00 बजे के बाद आर्थिक लाभ हो सकता है परिवार में कोई विवाद हो सकता है बुद्धिमानी से स्थिति को नियंत्रित करें आज सर्वाइकल और माइग्रेन के मरीजों के लिए बहुत सावधानी का दिन है आज शाम को लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर पीले फल चढ़ाना उचित होगा समयानुसार आरती में भी
शामिल होने का प्रयास करें ।

देखते रहे, मीडियान्तर… निरन्तर…।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *