आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 माघ शुक्ल पक्ष । सप्तमी 8:00 बजे तक।
8 फरवरी मंगलवार।
भरनी नक्षत्र 2,39 तक
आज रथसप्तमी अचला सप्तमी व्रत ।
राहुकाल 15:00 से 16:30 ।
रथसप्तमी सूर्य देव की पूजा की तिथि है।
राशिफल…
मेष,,,, मेष राशि के जातकों का आज काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा नौकरी पेशा लोगों के लिए लापरवाही से नुकसान होगा ।व्यापार सामान्य रहेगा कुछ मानसिक परेशानी रह सकती है परिवार में सुखद वातावरण रहेगा पेट दर्द के मरीजों के लिए सावधानी का दिन है मसालेदार भोजन ना करें आज अपने साथी को लाल रंग का गुलाब भेंट करें।
वृष,,,, आज मन में दुविधा रहेगी व्यापार विशेष नहीं रहेगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है इंजीनियरों को नया प्रोजेक्ट मिल सकते हैं घर में अशांति हो सकती है किसी बाहरी व्यक्ति के का में हस्तक्षेप ना करने दें आज जीवनसाथी को कहीं घूमने ले जाएं आज छाती में दर्द के रोगी सावधानी से दिन बताएं आज राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक रहेगा।
मिथुन,,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए आज लाभ वाला दिन है आज आपके ऊपर आलस्य भी हावी रहेगा पुरानी योजना से लाभ मिलेगा ऑफिस में विशेष सहयोग नहीं मिलेगा आज मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है परिवार में सुखद वातावरण रहेगा जो जातक रिश्ते खोज रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी आज नसों में दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।
कर्क,,,, कर्क के जातको के भाग्य का मीटर आज तेजी से दौड़ रहा है आज जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा नौकरी पेशा लोग कोई लापरवाही ना करें ।आज घर में किसी बात पर बहस हो सकती है अच्छे व्यवहार से स्थिति को संभाले आज दांतों से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं अपने मन से कोई दवाई ना लें आज जीवन साथी के साथ चंद्रमा के दर्शन करें और सफेद मिठाई का दान करें।
सिंह,,,, सिंह राशि के जातकों के लिए आज अपने दिल की बात सुनने का दिन है आज किसी भी काम में लापरवाही ना करें शाम को 4:00 बजे के बाद का समय काफी खर्चीला रहेगा आज उधारी से बचे। इलेक्ट्रिकल से संबंधित कामों में आज तेजी रहेगी नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा शाम को थकावट हो सकती हैं आज आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना उचित होगा आज अपने जीवनसाथी को फूल भेंट करें।
कन्या,,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज शुभ दिन पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा दोपहर 3:00 बजे के बाद कुछ बातों को लेकर तनाव हो सकता है आज रुका हुआ धन प्राप्त होगा नौकरी करने वाले लोग कोई जोखिम ना उठाएं घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज पत्नी को कोई गिफ्ट खरीद कर दें आज आंखों के मरीज सावधानी से दिन बिताए फेसबुक और व्हाट्सएप पर अनावश्यक समय ना दें आज जीवनसाथी को ज्वेलरी खरीद कर दे शाम को हनुमान जी के मंदिर जाकर दर्शन करें।
तुला ,,,, आज का दिन आपके लिए काफी लाभदायक है पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे दोपहर के बाद काम में मन नहीं लगेगा आज कम मेहनत से धन प्राप्त हो सकता है ।सेल्स से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है घर में कोई बहस हो सकती है अपने अच्छे व्यवहार से स्थिति को संभाले कंधे और सर्वाइकल के दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज भगवान शिव की उपासना करना फायदेमंद रहेगा।
वृश्चिक,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज अच्छे परिणाम देने वाला दिन है बिजनेस अच्छा चलेगा नया आर्डर प्राप्त होंगे नौकरी पेशा लोगों पर काम का बोझ रहेगा घर में कोई बहस हो सकती है मामूली बातों पर ध्यान ना दें वे जातक जो नए लव में पड़ रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है ।सिर में दर्द और माइग्रेन के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज हनुमान जी के मंदिर जाकर बूंदी के लड्डू चढ़ाना लाभदायक रहेगा।
धनु,,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज मिले-जुले प्रभाव वाला दिन है आज अतिरिक्त आत्मविश्वास के कारण आप खुद का नुकसान कर सकते हैं आज कुछ अचानक खर्चे आ जाएंगे बिजनेस सामान्य रहेगा पारिवारिक जीवन में कोई विवाद हो सकता है ।वह लड़कियां जो नए बॉयफ्रेंड बना रही हैं सोच समझ कर आगे बढ़े ।आज बीपी शुगर और हार्ट के पेशेंट सावधानी से दिन बताएं आज नारायण कवच का पाठ करना लाभदायक रहेगा।
मकर,,,, मकर राशि के जातकों के लिए आज शुभ दिन नहीं है ।आज नुकसान होने की आशंका है बिजनेस सामान्य रहेगा आज कोर्ट से जुड़े हुए लोगों को परेशानी हो सकती है जिन जातकों का मुकदमा चल रहा है वे सावधानी रखें किसी के खिलाफ गवाही ना दें वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे आज शाम को अपनी पत्नी को कहीं घूमने ले जाना अच्छा रहेगा आज पेट के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज सूर्य की उपासना करना फायदेमंद रहेगा अपने जीवन साथी के लिए कोई गिफ्ट ले।
कुम्भ,,,, कुंभ राशि के जातकों के लिए आज मिश्रित परिणामों वाला दिन है दिन के पहले हिस्से में काम आसानी से हो जाएंगे शाम 4:00 बजे के बाद तनाव और विवाद हो सकता है व्यापारी वर्ग आज सावधानी रखें किसी को उधार ना दें घर में स्थिति सामान्य रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें शुगर के मरीज सावधानी बरतें और दवाई में कोई लापरवाही ना करें आज बिल्कुल भी मीठा ना खाएं ।आज शनि स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक होगा।
मीन,,,, मीन राशि के जातकों के लिए आज संतोषजनक दिवस रहेगा दिनचर्या आराम से चलेगी बिजनेस सामान्य रहेगा लोहे सीमेंट और छड़ का काम करने वालों के लिए अच्छा दिन है ।मिठाई के व्यापारियों के लिए काम में तेजी आएगी नौकरी पेशा लोग अपने काम पर फोकस करें तो फायदा होगा ।परिवार में कोई मतभेद हो सकता है वाणी संयम रखना उचित होगा। वे जातक जो नई लव लाइफ में उतर रहे हैं हर चीज की जांच कर ले। आज कमर घुटने और जोड़ों के दर्द के के मरीजों के लिए सावधानी का दिन है आज हनुमान जी के दर्शन करना लाभप्रद रहेगा अपने साथी को पीले फूल भेंट करें।
देखते रहे, मीडियान्तर… निरन्तर…