आज का राशिफल
युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078। माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तक । 30 जनवरी रविवार मास शिवरात्रि व्रत चंद्रमा मकर राशि में ।राहुकाल 16:30 से 18:00।
जन्मदिवस : साहित्यकार जयशंकर प्रसाद। हरित क्रांति के जनक सी सुब्रमण्यम ।
पुण्यस्मरण : राणा संग्राम सिंह ।मोहनदास करमचंद गांधी।
राशिफल…
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आशा के अनुरूप रहेगा शुभ समाचार प्राप्त होंगे ।किसी गलत बातों पर ध्यान ना दें ।अनावश्यक लेनदेन से दूर रहे व्यापार में वृद्धि के लिए उचित समय नौकरीपेशा वर्ग के लिए अवकाश के कारण सामान्य दिन रहेगा परिवार में सामान्य वातावरण रहेगा किसी से ईर्ष्या ना करें । ठंड के उतार-चढ़ाव के कारण छाती में दर्द की शिकायत हो सकती है हार्ट पेशेंट पूरी सावधानी बरतें आज हनुमान जी को मीठे का भोग लगाएं।
वृष,,,, इस राशि के जातकों के लिए उत्तम दिवस। कोई सूचना आपको उलझन में डाल सकती है ।आज पार्टनरशिप में धन का लेन देन ना करें सबसे अच्छा व्यवहार रखें किराना से जुड़े हुए व्यापारियों को लाभ होगा सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को नए काम का आर्डर मिलेगा घर में कुछ कहासुनी हो सकती है कोशिश करें कि व्यवहार मीठा हो शाम को परिजनों को कहीं घुमाने ले जाएं स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है पैरों पर अनावश्यक जोर ना डालें आज मां लक्ष्मी को चावल की खीर बनाकर चढ़ाएं और स्वयं भी खाएं।
मिथुन,,,, मिथुन के जातकों के लिए आज का रविवार शुभ फल देने वाला रहेगा कहीं से कोई अच्छी सूचना आएगी धन के मामले में भी भाग्यशाली रहेंगे । स्व सहायता वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल सकता है आज नया बॉयफ्रेंड बनाने वाली कन्याएं सावधान रहें अपनी पर्सनल फोटो और बातें शेयर ना करें घर परिवार में शांति रहेगी प्रेम प्रसंगों में संलिप्तता बढ़ेगी, आज दांतों में दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज हनुमान जी का अनुष्ठान करना उचित रहेगा शाम को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जाकर बूंदी चढ़ाएं।
कर्क,,,, इस राशि के जातकों को आज संभल कर रहने की जरूरत है ।कुछ भी गलत करने से बचें आज कोई आपका इस्तेमाल कर सकता है इसलिए सावधानी से दिन बताएं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है लेकिन इसे आगे बढ़ा दे ।आज मीडिया से जुड़े हुए लोगों को दोहरा काम करना पड़ सकता है टीवी और अन्य तकनीकी कामों से जुड़े हुए लोगों को नया काम मिलेगा आज परिवार में फिजूलखर्ची ना करें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पेट और छाती के दर्द के मरीज सावधानी से दिन मिटाएं बाहर जाते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें शाम को कुछ आराम करें आज लक्ष्मी नारायण मंदिर में मीठा चढ़ाएं एवं रात को 8:00 बजे के बाद चंद्रमा के दर्शन करें।
सिंह,,,, इस राशि के जातकों के लिए एक अनुकूल दिवस है ।आज बुद्धि से काम लेना फायदेमंद रहेगा । व्यापारियों को मिलाजुला परिणाम मिलेगा फरवरी माह के लिए नये ऑर्डर की बुकिंग शुरू हो जाएगी आज किसी से झूठ ना बोले किसी के साथ कपट ना करें। आज बढ़ई कृषि उपकरण और निर्माण कार्यों से जुड़े हुए लोगों को फायदा मिलेगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा किसी पर गुस्सा ना करें आज सेहत सामान्य रहेगी सर्दी हो सकती है इसलिए शीतल पेय और आइसक्रीम वगैरह से बिल्कुल दूर रहे आज सूर्य नमस्कार करना बेहद फायदेमंद रहेगा।
कन्या,,,, कन्या के जातकों के लिए उलझन भरा दिन है पूर्व में की गई मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा व्यापार आंशिक रहेगा आज कार्यों में सुविधा हो सकती है धन का अनावश्यक खर्च होगा सावधानी से दिन बिताएं ।पड़ोसियों से संबंध अच्छे रखें आज वाणी संयम रखना बहुत ही लाभकारी रहेगा आज कमर पीठ और गर्दन के दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं समय मिले तो योग अवश्य करें विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें लक्ष्मी नारायण मंदिर में सफेद मिठाई अर्पित करें।
तुला,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज आर्थिक लाभ का दिन है समस्या सुलझती हुई नजर आएंगी व्यापार सामान्य रहेगा शाम 4:00 बजे के बाद रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है व्यापारियों को फरवरी माह के ऑर्डर बुक हो सकते हैं बैंक और फाइनेंस से जुड़े हुए लोगों को निवेश से लाभ होगा परिवार में सुख शांति रहेगी पत्नी अगर किच किच करें तो हंसकर मनाइए हो सके तो शाम को घूमने भी ले जाइए स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बदलते मौसम के कारण आलस्य रहेगा शाम का समय आराम के लिए भी निकालें आज हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीया जलाएं।
वृश्चिक,,,, इस इस राशि के जातकों का भाग्य मीटर यह कह रहा है कि रविवारीय मूड रहेगा व्यस्त रहने का मन नहीं करेगा। आलस्य हावी रहेगा व्यापारियों को कोई नया काम मिल सकता है शाम को घूमने जाने की योजना बन सकती है परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से बचें आज किसी को अपशब्द ना कहें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा छाती दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं घर से बाहर जाते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें आज हनुमान चालीसा का पाठ करें संभव हो तो लाल वस्त्र पहने।
धनु,,,, इस राशि के जातक आज धीमी गति से कार्य पूरा करेंगे प्रत्येक चीज में अवकाश हावी रहेगा शासकीय कर्मी आज अनावश्यक लेनदेन ना करें कोई पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकता है शाम को 4:00 बजे के बाद कोई पुराना रुका हुआ बिल क्लियर हो सकता है। पारिवारिक खर्चे में अचानक वृद्धि हो सकती है परिवार में सामान्य वातावरण रहेगा आज बच्चों के लिए कुछ खरीद कर अवश्य लाएं अपनी अंदरूनी बातें किसी को ना बताएं घर से बाहर जाते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें आज दोनों समय बजरंग बाण का पाठ करें।
मकर,,,, मकर राशि के जातकों के लिए परेशानी और उलझन भरा दिन है बहुत से अनावश्यक कार्य आ जा सकते हैं घूमने का मन होगा लेकिन घूम नहीं पाएंगे पुराना रुका हुआ धन परेशान करेगा परिवार में क्लेश हो सकता है आज हर किसी से मधुर व्यवहार करें उलझन के कारण मानसिक तनाव रहेगा थोड़ा ध्यान करें आज शमी के वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं और समय मिले तो आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
कुम्भ,,,, आज अपने कार्यों में सावधानी बरतें ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आगे क्षति हो परिस्थिति उलझन वाली बनेगी। काम में मन नहीं लगेगा शाम 4:00 बजे के बाद ही भाग्य साथ देगा आज धन के लेन-देन में परेशानी हो सकती है ।परिवार में प्रेम का वातावरण रहेगा कोशिश करे जीवन साथी को कहीं बाहर ले जाएं ।आज बीपी शुगर और हार्ट के मरीज पूरी सावधानी से रहे वाणी पर नियंत्रण रखें आज शनि मंदिर में जाकर काली तिल का दान करें।
मीन,,,, मीन राशि के जातकों के लिए आज सफलता वाला दिवस है आज जल्दी-जल्दी कार्य निपटा लेंगे शाम को घूमने की योजना बनेगी पुराना रुका हुआ धन मिलने से खुशी मिलेगी । आज सीमेंट रेत छड़ प्लाईवुड से जुड़े हुए लोगों को नये ऑर्डर मिलेंगे बिजली उपकरण से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ नहीं होगा परिवार में अनुशासित वातावरण रहेगा इस राशि की कन्या जो नई रिलेशनशिप में जा रही हैं अपने बॉयफ्रेंड को निजी बातें ना बताएं आज पेट संबंधी विकार हो सकता है आंखों के मरीज सावधानी से दिन बिताये। फेसबुक और व्हाट्सएप पर अनावश्यक समय ना दें। खानपान में सावधानी बरतें आज थोड़ा मीठा दही खाना फायदेमंद रहेगा दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें।
देखते रहे… मीडियान्तर… निरन्तर.