आज का राशिफल
युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 माघ कृष्ण पक्ष ।द्वादशी 1747 तक, 29 जनवरी शनिवार आज तिल द्वादशी ।शनि प्रदोष व्रत। राहुकाल 9:00 से 10:30 ।
जन्मदिन : भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह।
राशिफल…
मेष,,, इस राशि के जातकों के लिए आज परेशानी वाला दिन है मन में उलझने रहेंगी स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है कार्य क्षेत्र में आर्थिक अड़चन आ सकती हैं धन को लेकर किसी से विवाद हो सकता है आज लोहे का काम करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा नौकरी पेशा वर्ग सामान्य रहेगा कबाड़ एवं पुराने फर्नीचर का काम करने वालों के लिए आंशिक लाभ का दिन है परिवार में भी हल्का विवाद हो सकता है वाणी का संयम रखें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा वाहन में सावधानी बेहद जरूरी है आज किसी से धन संबंधी लेनदेन ना करें शाम को शनि मंदिर में तिल के तेल का दान करें।
वृष,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज शुभ दिवस है ।आर्थिक प्रकरणों में सफलता प्राप्त होगी मन में कुछ नकारात्मकता आ सकती है। धैर्य का दामन ना छोड़े । रुक हुआ धन प्राप्त हो सकता है नौकरी पेशा वर्ग पर कार्य की अधिकता रहेगी आज ब्यूटी पार्लर सौंदर्य सामग्री और मेहंदी से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में सामान्य वातावरण रहेगा लेकिन संभल कर चलें आज ब्लड प्रेशर के मरीज सावधानी रखें। मौसम के उतार-चढ़ाव का असर हो सकता है समय से दवाई ले आज किसी भी मंदिर में चावल का दान करें।
मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होगी व्यापारियों को कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है ।थोड़ा आलस्य रह सकता है दोपहर के बाद दिन ठीक-ठाक रहेगा आज सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को नया ऑर्डर मिल सकते हैं। परिवार में यूं तो शांति रहेगी लेकिन आप अपना स्वार्थ दूर रखेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा मामा पक्ष से लाभ हो सकता है सेहत में आज सावधानी रखने का दिन है सीने में कोई संक्रमण हो सकता है तेज सर्दी और बुखार भी हो सकता है घर से बाहर निकलते हुए कोरोना प्रोटोकॉल पालन करें सैनिटाइजर और मास्क हमेशा अपने साथ रखें आज गुड़ का दान गरीबों में करने से लाभ होगा।
कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के लिए आज भाग्यशाली दिन है आज हर कार्य में सफलता मिलेगी व्यवहार मीठा रखेंगे तो और अधिक लाभ होगा कार्यक्षेत्र पर कोई प्रतियोगिता जैसी स्थिति हो सकती है। गुप्त शत्रु बाधा हो सकती है लेकिन वह कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे ।नौकरी पेशा के लिए सामान्य दिन है पारिवारिक सुख में कुछ कमी हो सकती है माता-पिता का ध्यान रखें आज शुगर और बीपी के मरीज सावधानी से दिन बताएं समय से दवाइयां ले और खानपान में परहेज रखें ।आज शनि के बीज मंत्र का प्रयोग करें और खीर का भोग लगाएं।
सिंह,,, इस राशि के जातकों के लिए कुशाल दिन रहेगा आज भाग्य का मीटर अच्छा चल रहा है कार्य समय से पूरे हो जाएंगे किराना व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा आज कोर्ट कचहरी का विवाद सुलझ सकता है कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें अनावश्यक खर्च से बचें घर में वातावरण सामान्य रहेगा किसी पर गुस्सा ना करें आज कमर जोड़ और पीठ के दर्द के मरीजों के लिए सावधानी का दिन होगा योग करें आज हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत लाभप्रद रहेगा शाम को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बूंदी चढ़ाएं।
कन्या,,, सप्ताह अंत में इस राशि के जातकों के लिए कुछ उलझन रहेंगी धन संबंधी परेशानियां रह सकती हैं। व्यापारियों के लिए मिश्रित दिन है फंसे हुए पैसे के लिए इंतजार करना पड़ेगा शासकीय कर्मियों के लिए आधे दिन का काम रहेगा शाम को कहीं घूमने जाने का अवसर मिल सकता है परिवार में शांति बनाए रखें भाई बंधुओं से अच्छा व्यवहार रखें सेहत सामान्य रहेगी आंखों के मरीज सावधान रहें समय से आई ड्राप डालें और व्हाट्सएप पर खेलने से बचें आज किसी ठंडे पदार्थ का सेवन ना करें आज सूर्य नमस्कार करने से लाभ होगा सूर्य को जल भी चढ़ाएं।
तुला,,, इस राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन है कल की अपेक्षा बेहतर रहेगा दिमाग में कुछ उलझने रह सकती हैं ।व्यापार में अनिश्चितता रहेगी कोई धन लाभ की संभावना आज नहीं है ।मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को लाभ रहेगा प्राइवेट नौकरी वालों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है परिवार में मिलनसार व्यवहार रखना बहुत अच्छा होगा संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा छाती में दर्द हो सकता है बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें आज मां दुर्गा को कोई सफेद मिठाई चढ़ाने से लाभ होगा।
वृश्चिक,,,, इस राशि के जातकों के लिए लाभदायक दिन है नौकरीपेशा वर्ग आज अपने काम जल्दी निपटा लेगा शाम को कहीं घूमने जाने का अवसर मिल सकता है आज व्यापारी जहां भी निवेश करेंगे फायदा होगा एफएमसीजी से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा आज लोहे के व्यापारी सावधानी रखें घर परिवार में शांति रहेगी ।सर्वाइकल और कंधे के दर्द की समस्या हो सकती है योग करें एवं आवश्यक दवाइयां ले आज शनि के मंत्र पढ़ने से लाभ होगा।
धनु,,, इस राशि के जातकों के लिए आज बेहद सुखद और सफलता दायक दिवस है पूंजी निवेश बढ़ने की संभावना है बैंक से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा व्यापारियों को नई पार्टनरशिप मिल सकती है नौकरी पेशा के लिए सामान्य दिन है प्राइवेट नौकरी वालों को कुछ ज्यादा काम करना पड़ सकता है परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा आज कीर्तन पूजा आदि हो सकती है आज दांत के मरीज सावधानी बरतें दांतों की पूरी तरह अच्छी तरह सफाई करें आवश्यक दवाइयां ले आज हनुमान चालीसा का पाठ करने से फायदा होगा सायंकाल हनुमान मंदिर में लाल रंग की बूंदी का भोग लगाएं।
मकर,,,, मकर राशि के जातकों का भाग्य का मीटर धीमा चल रहा है व्यापारियों के लिए उदासी भरा दिन, इंजीनियरों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है नौकरी पेशा वर्ग काम की अधिकता से परेशान रहेगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा पति पत्नी एक दूसरे का ध्यान रखें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा शाम को शारीरिक थकान हो सकती है इसलिए कुछ समय आराम के लिए निकालें ।आज किसी स्वीपर को वस्त्र दान करने से लाभ होगा
कुम्भ,,, इस राशि के जातकों के लिए बेहद अनुकूल दिन है मनोकामना की पूर्ति होगी काम में भागदौड़ की स्थिति रहेगी आज शिक्षा और प्रयोगशाला से संबंधित लोग व्यस्त रहेंगे प्रयोगशाला में काम करने वालों को कार्य का दबाव रहेगा नया ऑर्डर भी आ सकते हैं सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा प्रिंट मीडिया और न्यूज़ पोर्टल से जुड़े हुए लोगों को कार्य की अधिकता रहेगी वाणी का संयम रखना फायदेमंद रहेगा घर में कलेश हो सकता है इसलिए सावधानी से बातचीत करें आज कमर घुटने और पैरों के दर्द में इजाफा हो सकता है सभी आवश्यक उपाय करें ।आज पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं एवं आटे में शक्कर मिलाकर चीटियों को खिलाएं।
मीन,,, इस राशि के जातकों के लिए सामान्य दिवस है। थोड़ा आलस्य रह सकता है आज परोपकार की भावना रखें अपने कार्य पर पूरा ध्यान दें किसी से कोई विवाद ना करें नौकरी पेशा वर्ग सावधानी से दिन बताएं घर में हल्का विवाद हो सकता है । व्यवहार अच्छा रखे तो बहुत अच्छा दिन निकल जाएगा । पीठ दर्द के मरीज सावधानी से दिन बिताएं भारी सामान ना उठाएं योग करें आज शिव मंदिर में जल चढ़ाएं साथ ही शमी के पत्ते भी चढ़ाया शिव चालीसा का जाप करना फायदेमंद रहेगा।
देखते रहिए…मीडियान्तर… निरन्तर।