आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
मंगलवार, 24 मई 2022.
जेष्ठ कृष्ण नवमी.
राहुकाल 15:30 से 5.
राशिफल…
मेष,,, धन लाभ के योग हैं बिजली से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा लेन-देन में सतर्कता बरतें। नारायण कवच का पाठ करें।
वृष,,, मिले जुले परिणाम वाला दिन पार्टनरशिप में संभल कर रहे । राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
मिथुन,,, ग्रहों का संकेत है कि भागदौड़ वाला दिन है कम्युनिकेशन से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कर्क,,, धन लाभ की स्थिति है व्यापार अच्छा चलेगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज छाछ का सेवन करें हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, ग्रहों की चाल बता रही है कि अच्छा दिन है व्यापारियों को नया ऑर्डर मिलेंगे आदित्य स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी रहेगा।
कन्या,,, व्यापारिक यात्रा होगी नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग में जाने का अवसर मिलेगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा सूर्य चालीसा का पाठ करें।
तुला,,, आर्थिक अड़चन बरकरार रहेंगी फिजूलखर्ची से बचें जैसा सोचा था वैसा नहीं हो पाएगा हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक,,, अच्छी खबर मिलेगी नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु,,, नौकरी पेशा लोगों के लिए शुभ दिन है अधिकारियों से संबंध अच्छे बनेंगे आज बिल्कुल भी झूठ ना बोलें सूर्य चालीसा का पाठ करें।
मकर,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि आज परेशानियां आएंगी व्यापार में हानि होगी धोखा हो सकता है किसी को भी अपना एटीएम पिन नंबर और ओटीपी ना बताएं आज शाम को पीपल के पेड़ के नीचे कुछ देर जाकर बैठे फिर दीया जला कर आ जाए।
कुम्भ,,, शुभ दिन है पुरानी योजना से लाभ मिलेगा नया निवेश हो सकता है वाणी संयम रखें आज बहते पानी में कुछ सिक्के डालें जो जातक बिलासपुर में रहते हैं वह यह प्रयोग अरपा नदी में करें।
मीन,,, भाग्यशाली दिन है यात्रा का योग बन रहा है रुका हुआ धन प्राप्त होगा आज जेब में हल्दी रखकर बाहर निकले।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…