आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
बुधवार, 11 मई 2022.
वैशाख शुक्ल दशमी।
चंद्रमा कन्या राशि में।
राहुकाल 12:00 से 13:30।
राशिफल…
मेष,,, आज आप उत्साह से भरपूर रहेंगे कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहेगा शीतल पेय जूस और शेक बेचने वालों का काम अच्छा चलेगा घर में किसी बात पर कहासुनी हो सकती है वाणी संयम रखें आज गाय को पालक खिलाएं।
वृष,,, नक्षत्र कह रहे है कि आपका दिन शानदार है धन लाभ की पूरी संभावना है किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है आज चावल का दान करें।
मिथुन,,, भाग्य का मीटर बढ़िया चल रहा है व्यापारिक कार्यों में सफलता मिलेगी नया बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कर्क,,, भागदौड़ भरा दिन रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद भाग्य का साथ मिलेगा कॉस्मेटिक ब्यूटी पार्लर से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज सभी महिला कर्मचारियों को कुछ ना कुछ फायदा होगा आज सूर्य कवच का पाठ करें।
सिंह,,, उतार-चढ़ाव वाला दिन है दोपहर 3:00 बजे के बाद हानि होने की संभावनाएं बन रही हैं चालान पेनाल्टी जैसी स्थिति भी आ सकती है आज नारायण कवच का पाठ करना लाभकारी रहेगा।
कन्या ,,,,कन्या राशि के जातकों के लिए आज व्यापार अच्छा चलेगा प्रॉपर्टी डीलिंग हो सकती है बच्चों के रिश्ते आ सकते हैं आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला,,, उलझन भरा दिन रहेगा आर्थिक समस्याएं बनी रहेंगी किसी काम में मन नहीं लगेगा व्यापारिक संस्थान में ठंडापन रहने से तनाव होगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक,,, आज व्यवहार में सावधानी रखें वाणी संयम रखने से आपका दिन ठीक रहेगा आज किसी से झगड़ा विवाद हो सकता है आज पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं खिचड़ी और छाछ का सेवन करें हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु,,, भाग्य का मीटर कह रहा है कि अनुकूल दिन है रुका हुआ धन प्राप्त होगा नई नौकरी का ऑफर आ सकता है क्या व्यापारियों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है आज ठंडे पेय पदार्थ पीने से बचें आज एसी में भी ना जाए कमर में दर्द हो सकता है आज किसी मंदिर में जाकर गेहूं का दान करें।
मकर,,, आज लापरवाही ना करें प्रतिकूल असर पड़ेगा आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं तो बहुत सावधानी रखें लोहे का काम करने वालों को अच्छा फायदा होगा आज गाय को रोटी खिलाएं।
कुम्भ,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि आज काम में मन नहीं लगेगा बेवजह की दौड़ धूप रहेगी दिन कोई खास नहीं गुजरेगा और जीवन साथी से भी विवाद हो सकता है सावधानी रखें हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मीन,,, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि हो गई जरूरत से ज्यादा खर्च हो सकता है किसी रिश्तेदार की शादी में आप को कर्ज देना पड़ सकता है प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज वाहन सतर्कता से चलाएं आज मछलियों को दाना डालें घर में एक्वेरियम ना हो तो तालाब में जाकर मछलियों को आटा डालें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…