आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
रविवार, 8 मई 2022.
वैशाख सप्तमी।
राहुकाल 4:30 से 6:00 तक।
राशिफल…
मेष,,, आज तनाव भरा दिन है दिन भर किसी ना किसी कारण से तनाव होते रहेगा धन रुकने से भी परेशानी होगी घर में भी कोई विरोध और विवाद हो सकता है आज नारायण कवच का पाठ करें
वृष,,, आपके लिए आज व्यस्तता का दिन रहेगा व्यापार सामान्य रहेगा मीडिया से जुड़े हुए लोगों पर काम का दबाव रहेगा आज वाणी संयम रखें हनुमान चालीसा का पाठ करें सूर्य को जल दें।
मिथुन,,, सितारे कह रहे हैं कि धन संबंधी समस्या आएगी व्यापार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा पेमेंट लटकने से परेशानी होगी घर में किसी बात पर बहस हो सकती है आज गाय को गुड़ वाली रोटी खिलाएं।
कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के लिए आज अच्छा दिन है रुका हुआ धन प्राप्त होगा कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है रविवार को संस्थान खोलने वाले लोगों को दोपहर 2:00 बजे के बाद लाभ होगा आज राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
सिंह,,, आपके लिए मिले जुले परिणाम वाला दिन है धन की गति सामान्य रहेगी विवाह योग्य बच्चों के लिए रिश्ता आ सकता है आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कन्या,,, आपके लिए शुभ दिन सेनेटरी से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा वे जातक जो नया काम खोज रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला,,,, आर्थिक दृष्टि से आपका दिन निराशाजनक है अभी आर्थिक परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी घर में वातावरण सामान्य रहेगा बेटे बेटियों की चिंता रहेगी आज सूर्य की उपासना करें।
वृश्चिक,,,, भाग्य का मीटर अच्छा चल रहा है काम की स्थिति पहले से बेहतर होगी प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हुए लोगों को धन लाभ हो सकता है आज शाम को पीपल के पेड़ के नीचे जाकर बैठे थोड़ी देर बैठने के बाद दीपक जला कर वापस आ जाए।
धनु,,, व्यापारिक कार्यों में रुकावट आ सकती है सावधानी से काम ले आज किसी से झूठ ना बोले जिनकी फैक्ट्री है वहां मशीन बिगड़ सकती है बैंक से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज सूर्य की उपासना करें।
मकर,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि आज आपका व्यापार सामान्य रहेगा आज किसी किस्म का निवेश जोखिम न उठाएं जो जातक ऑनलाइन लॉटरी खेलते हैं वे सावधानी से काम ले घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ,,, आज वाणी पर नियंत्रण रखें नक्षत्रों की चाल कह रही है कि कहीं ना कहीं विवाद होगा घर में भी क्लेश होगा ब्लड प्रेशर के रोगी आज सावधानी से दिन बिताए समय पर दवाइयां ले आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
मीन,,, व्यावसायिक क्षेत्र में आज अनुकूलता रहेगी ऑनलाइन बिजनेस वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है एलआईसी और एचडीएफसी में शेयर लगाने वाले फायदे में रहेंगे प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए अच्छा दिन है आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…