आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
शुक्रवार, 6 मई 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष ।
राहुकाल 10:30 से 12:08.
सूरदास जयंती।
राशिफल…
मेष,,, आज सफलता वाला दिन है नये ऑर्डर मिलेंगे कपड़ों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
वृष,,, ग्रहों की चाल कह रही है कि यात्रा पर जाना पड़ सकता है विदेशी उत्पादों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा पैसों की परेशानी हो सकती है आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
मिथुन,,, नक्षत्र इशारा कर रहे हैं कि व्यापार अच्छा चलेगा नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज किसी को उधार ना दें हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क,,, सितारे कह रहे हैं कि व्यापार अच्छा चलेगा दोपहर 3:00 बजे के बाद अच्छी तेजी आएगी घर में किसी बात पर बहस हो सकती है सावधानी रखें आज बजरंग बाण का पाठ करें।
सिंह,,,, भाग्य का मीटर बढ़िया चल रहा है भाग्य का 70% साथ आपको मिलेगा युवाओं को रोजगार संबंधित अच्छा समाचार मिल सकता है मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है आज लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
कन्या,,, कार्यक्षेत्र में बाधा आएगी आज दिन भर तनाव और परेशानी वाला दिन है सावधानी से बिताएं झूठ ना बोले किसी के खिलाफ गवाही ना दें आज नारायण कवच का पाठ करें।
तुला,,, सितारों का संकेत है कि दिन भर मेहनत रहेगी धन लाभ नहीं होगा आज वाणी संयम रखें हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।
वृश्चिक,,, भाग्य पूरा साथ दे रहा है थोड़े प्रयास से ही सफलता मिल जाएगी कोई लापरवाही ना करें वाणी संयम रखें अन्न का दान करें।
धनु,,, भावुकता में बह जाना आपके लिए ठीक नहीं होगा मेहनत का फल मिलेगा पुराने निवेश से लाभ होगा किराना और डेली नीड्स वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर,, मेहनत का फल मिलेगा आज धन आएगा भी जाएगा भी आज खर्चों की भरमार रह सकती है आज हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बाण का पाठ करें।
कुम्भ,,, भाग्य के सितारे आज बुलंद है व्यापार अच्छा चलेगा शाम को मित्रों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिलेगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा सर्वाइकल के मरीज आज सावधानी से दिन बताएं आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
मीन,,, आज झूठ नहीं बोलना है किसी के दिल को ठेस नहीं पहुंचाना है सावधानी से दिन बिताए शाम को 4:00 बजे के बाद खाने का योग बन रहा है आज शिव चालीसा का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…