आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
बुधवार,4 मई 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्दशी।
आज संकष्टी गणेश चतुर्थी.
राहुकाल 12 से 13:30.
राशिफल…
मेष,,, आज चंद्रमा मिथुन राशि में संचार करेगा मेष राशि के लिए आज का दिन अच्छा है कामकाज उत्तम रहेगा भाग्य का 80% साथ मिलेगा शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
वृष,,, दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी धन लाभ होगा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें भाग्य का 86% साथ मिल रहा है आज पीली वस्तु का दान करें।
मिथुन,,, आज का दिन अच्छा गुजरेगा परीक्षा प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा भाग्य का 85% साथ मिल रहा है हनुमानजी की उपासना करें।
कर्क,,,, दिन शुभ है मेहनत का फल मिलेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी घर में कोई विवाद हो सकता है सावधानी रखें भाग्य का 84% साथ है गणेश जी की स्तुति करें।
सिंह,,, योग्यता के आधार पर सफलता मिलेगी परिवार में अच्छा तालमेल रहेगा व्यापार सामान्य रहेगा भाग्य का 76% साथ मिल रहा है आज पीपल के पेड़ के नीचे कुछ देर बैठे फिर दिया जलाकर आ जाए।
कन्या,,, कामकाज के हिसाब से दिन अच्छा रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार अच्छा चलेगा भाग्य का 72% साथ मिल रहा है आज विष्णु जी की आराधना करें।
तुला,,, यात्रा का योग बन रहा है कार्य क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी व्यापार में कोई विशेष स्थिति नहीं है आज श्री कृष्ण जी की पूजा करें।
वृश्चिक,,, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी यात्रा का योग बन रहा है दोपहर 2:00 बजे के बाद भाग्य का साथ मिलेगा आज गणेश जी की स्तुति करें।
धनु,,,, आज लाभ का दिन है साहस में वृद्धि होगी रिश्तेदारों से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है भाग्य का 70% साथ मिल रहा है हनुमान चालीसा पढ़ें।
मकर,,, वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अच्छा समय है भाग्य का 80% साथ मिल रहा है आज गणेश चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ,,, तनाव भरा दिन रहेगा कोई न कोई परेशानी लगी रहेगी रुपए के लेन-देन को लेकर सावधानी बरतें आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
मीन,,, काम काज ठीक चलेगा धन लाभ होगा शाम को 4:00 बजे के बाद से व्यापार में तेजी रहेगी भाग्य का 80% साथ मिल रहा है आज वृद्ध आश्रम जाकर फल ,दूध, मिठाई दान करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…