आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
मंगलवार, 3 मई 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष तृतीया।
राहुकाल 15:00 से 4:30 .
आज अक्षय तृतीया .
परशुराम जयंती।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस।
राशिफल…
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज व्यापार में अच्छा दिन है लोन पर चर्चा हो सकती है घर में किसी बात पर कलह हो सकती है सावधानी रखें आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष,,, आज नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं मिले-जुले परिणामों वाला दिन है व्यापार सामान्य रहेगा प्रकाशन और रचनात्मक कार्यों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा पेट संबंधी परेशानी हो सकती हैं हल्का भोजन ले चाहिए आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मिथुन,,, व्यापार की स्थिति बेहतर रहेगी आर्डर मिलेंगे फैंसी कपड़े भेजने वा बेचने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है बदलते मौसम के कारण जो काम हो सकता है घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें आज विष्णु जी की आराधना करें।
कर्क,,, ग्रहों की चाल कह रही है की व्यापार के लिए बहुत अधिक मेहनत करना पड़ेगी भागदौड़ रहेगी पेमेंट रुकने से तनाव होगा मीडिया से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, सितारे कह रहे हैं कि पूंजी निवेश के लिए बहुत अच्छा दिन है आज मीटिंग हो सकती है आय का नया स्रोत बन सकता है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है फेसबुक व्हाट्सएप पर ज्यादा समय न दे आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कन्या,,, व्यापार के लिहाज से अच्छा दिन है दिनभर बिक्री अच्छी रहेगी सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बढ़ते तापमान के कारण शुगर के पेशेंट जांच कराएं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
तुला,, व्यापारिक यात्रा हो सकती हैं नई योजनाओं पर काम करें तो लाभ होगा विदेशी उत्पाद बेचने वालों के लिए अच्छा दिन है आज हनुमान बाहुक का पाठ करें।
वृश्चिक,, ठेकेदारी से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है नया टेंडर मिल सकता है मित्र का आगमन होगा वकालत और मेडिकल स्टोर से जुड़े हुए लोगों के लिए भी लाभ का दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज मंगलवार का उपवास करें शाम को हनुमान मंदिर जाकर मंदिर में बैठकर बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु,,, व्यापार में तेजी की स्थिति रहेगी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा भाई भतीजे को सहयोग मिलेगा आज हनुमान मंत्रों का जप करें।
मकर,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि लाभदायक दिन है व्यापार अच्छा चलेगा आज यथाशक्ति दान करें किसी से झूठ ना बोले किसी को धोखा ना दे शाम का समय परिवार के साथ बिताए आज सुंदरकांड का पाठ करें।
कुम्भ,,, भाग्य का मीटर अच्छा चल रहा है धन लाभ होगा नया ऑर्डर मिल सकता है प्लास्टिक से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बाण का पाठ करें।
मीन,,, सितारे कह रहे हैं कि आज विवाद अड़चन और हानि तीनों से आप प्रभावित रहेंगे प्रॉपर्टी में निवेश ना करें ऑफिस की राजनीति से दूर रहें आज हनुमान मंदिर जाकर गुड़ चने का भोग लगाएं।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…