आज का राशिफल
युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2071 माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी रात 2:43 तक , 26 जनवरी बुधवार राहुकाल 12:00 से 13:30
आज गणतंत्र दिवस, भारत का संविधान लागू हुआ था । आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस ।
बलिदान दिवस : संगोल्ली रायणना
जन्मदिवस : बलिदानी बाबा दीप सिंह गुरदास बनर्जी ।
पुण्यस्मरण : स्वतंत्रता सेनानी माधव , क्रांतिकारी मानवेंद्र नाथ राय।
राशिफल…
मेष,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष नहीं है साहस की कमी रहेगी पूर्वार्ध में कोई शुभ समाचार मिल सकता है अवकाश होने के बावजूद अतिरिक्त भागदौड़ हो सकती है छोटी यात्रा का योग बन सकता है ।परिवार में सुख शांति रहेगी सभी अपने कामों में व्यस्त रहेंगे ।आज सीने में दर्द के मरीज सावधान रहें दवाई में कोई लापरवाही ना करें आवश्यकता होने पर चेकअप कराएं घर से बाहर निकलते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें आज हनुमान जी की पूजा करने से लाभ होगा।
वृष,,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। व्यापारिक कार्यों में भागदौड़ करनी पड़ सकती है व्यापार सामान्य रहेगा माह का अंतिम सप्ताह होने के कारण कामकाज धीमा रहेगा अवकाश होने के कारण आज नौकरी पेशा लोग कहीं आउटिंग पर जा सकते हैं परिवार में साधारण वातावरण रहेगा जीवनसाथी की इच्छा पूरी करने का प्रयास करें। आज सर्वाइकल और कंधे के दर्द के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है ।आज किसी गरीब को दूध का दान करें।
मिथुन,,,, इस राशि के जातकों को आज व्यस्तता रहेगी अपने ही किसी काम में उलझे रहेंगे थोड़ी परेशानी भी रहेगी आज बुद्धिमानी से काम लेने का दिन है धन की कमी का एहसास हो सकता है वाणी संयम रखना बहुत ही बेहतर होगा घर में धार्मिक वातावरण रहेगा आज टीवी और मोबाइल पर बहुत ज्यादा ध्यान ना दें आंखों के मरीज आज सावधान रहें व्हाट्सएप पर ज्यादा समय ना दे।खाने पीने में संयम रखें आज किसी मंदिर में जाकर हरी सब्जियों का दान करें।
कर्क,,,, इस राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं पैसों के मामले में दिन सामान्य रहेगा पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है व्यापार में सावधानी रखें आज नया निवेश ना करें शाम को 4:00 बजे के बाद अच्छा समय रहेगा किसी पुराने मित्र से भेंट होगी नौकरी पेशा वर्ग आज अवकाश होने के कारण छोटा पिकनिक का प्रोग्राम बना सकता है परिवार में सुख शांति रहेगी आज माइग्रेन के मरीज सावधान रहें आवश्यक दवाइयां ले घर से बाहर जाते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें आज शक्कर का दान करना लाभप्रद रहेगा।
सिंह,,,, सिंह राशि के जातकों को आज भाग दौड़ करनी पड़ेगी मेहनत का फल मिलेगा पुराना रुका हुआ धन मिलेगा कोर्ट कचहरी में फंसा हुआ काम धीरे-धीरे हल होने लगेगा दोपहर बाद का समय उत्तम है आज अवकाश होने के कारण घर से बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है परिवार में वातावरण मध्यम रहेगा पत्नी को कोई उपहार दें कोई गलतफहमी हो सकती है जिसे शांति से हल करें। आज कमर और पैर दर्द के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है अचानक बढ़ी ठंड के कारण दर्द बढ़ सकता है एलोपैथिक के बजाय आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयों में विकल्प ढूंढे। आज सूर्य को जल चढ़ाने से लाभ होगा
कन्या,,,,, कन्या राशि के जातकों का दिन आज उतार-चढ़ाव वाला रहेगा आपको ऐसा लगेगा कि ठीक हो रहा है परंतु कुछ ना कुछ काम बिगड़ेगा आज वाणी का संयम रखें और नफरत और ईर्ष्या जैसी चीजों से बिल्कुल दूर रहे। खुद को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें ।धन आगमन में रूकावट हो सकती है दांपत्य जीवन साधारण रहेगा कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज पीठ और कंधों में दर्द के मरीजों को सावधानी रखना चाहिए आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और चना और गुड़ का दान करें।
तुला,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज बेहतरीन दिन है ।कोई बहुत जरूरी काम पूरा होगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा आज शत्रु पक्ष भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होगा यह समय आपके काम पर पूरा ध्यान देने का है व्यापारियों को नया ऑर्डर मिल सकता है प्रिंट मीडिया और न्यूज़ पोर्टल से जुड़े लोगों को अवकाश होने के बावजूद दोहरा काम करना पड़ सकता है परिवार में कुछ संबंधों में गड़बड़ी हो सकती है नरमी से काम लेना बेहतर होगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा मौसम ठंडा होने के कारण सर्दी खांसी हो सकती है कोरोना नियम का पालन करें आज महालक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
वृश्चिक,,,, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज संघर्ष वाला दिन है व्यापारी वर्ग हानि को लेकर सतर्क रहें कोई ऑनलाइन ऑर्डर मिल सकता है लेकिन ऑर्डर को पूरा करने में सावधानी बरतें एडवांस पेमेंट लेने में फायदा है। आज कहीं भी नया निवेश ना करें नौकरी पेशा वर्ग आज घूमने का कार्यक्रम बना सकता है पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा पिता से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करें मन में नकारात्मक भावना रखें आज सिर दर्द के मरीज सावधान रहें और अपनी आवश्यक दवाइयां जरूर ले योग और ध्यान करें ।आज जेब में लाल रंग का रुमाल रखकर घर से बाहर निकले।
धनु,,,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज बेहद शुभ फल देने वाला दिन है व्यापारियों को लाभ होगा फरवरी माह के लिए आर्डर की बुकिंग होगी इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े लोगों को फायदा होगा आज व्यावहारिकता से काम लेना बहुत अच्छा रहेगा पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है परिवार में सामान्य दिन रहेगा किसी पार्टी में जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज कुछ ज्यादा खर्च होने की संभावना है आज पेट के मरीज सावधान रहें हल्का भोजन करे। आज हनुमान जी की पूजा करने से लाभ होगा।
मकर,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज प्रसन्नता भरा दिन है आज कुछ नई खरीदारी का कार्यक्रम बनेगा नौकरी पेशा लोगों के लिए एक सामान्य दिन है कुछ शासकीय कर्मियों को आज ऑनलाइन काम करना पड़ सकता है ।रुका हुआ धन प्राप्त होगा लोहे के व्यापारियों को नया आर्डर मिलेगा दांपत्य जीवन में सुख रहेगा आज किसी से कड़वा ना बोले ।आज हनुमान जी के सामने सरसों तेल का दीपक जलाएं।
कुंभ,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज उत्तम दिन है सब कुछ आप की योजना के अनुसार होते रहेगा। आत्मविश्वास बरकरार रहेगा व्यापारियों को दोपहर के बाद भागदौड़ करनी पड़ सकती है मन में नकारात्मक भावना न आने दे नौकरीपेशा वर्ग आज विवादों से बचें और लंबी यात्रा को टाल दें तो बहुत अच्छा रहेगा घर परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा आज कोई फिल्म आदि जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज पीठ और कमर दर्द के मरीज सावधान रहें बिल्कुल सीधे बैठ कर काम करें और आवश्यक दवाइयां लें आज बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ होगा साथ ही काली तिल्ली का दान करें वे जातक जो धन की रुकावट से परेशान हैं बुधवार के बीज मंत्र का प्रयोग करें।
मीन,,,,, मीन के जातकों का दिन अच्छा रहेगा व्यापार को गति मिलेगी महीने का अंतिम सप्ताह होने के बावजूद काम अच्छा रहेगा ग्राहकी में चहल-पहल रहेगी आज सेल से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा परिवार में सावधानी रखें किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से कोई क्लेश हो सकता है पड़ोसी से बहुत अच्छे संबंध रखें ।आज कब्ज और एसिडिटी के मरीज सावधान रहें तला हुआ भोजन ना करें आज मूंग की दाल की खिचड़ी खाने से लाभ होगा ।आज किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करें एवं हनुमान जी के मंदिर में काली तिल चढ़ाएं।
देखते रहें, मीडियान्तर… निरन्तर…