आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
रविवार 1 मई 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष एकम।
राहुकाल 4:30 से 6:00.
आज श्रमिक दिवस।
जन्मदिवस प्रख्यात गायक मन्ना डे।
राशिफल…
मेष,,, आज आपको धन लाभ होगा व्यापार में कुछ नए परिवर्तन कर सकते हैं सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
वृष,,, सितारे कह रहे हैं कि नई संभावनाएं आ रही हैं व्यापार अच्छा चलेगा पार्टनरशिप में मतभेद हो सकते हैं सावधानी रखें घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है आज बरगद के पत्तों पर अपनी मनोकामना लिखकर पानी में प्रवाहित कर दें।
मिथुन,,, भाग्य का मीटर कह रहा है कि व्यापार में अच्छी गति आएगी अनुभव का लाभ मिलेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें।
कर्क,,, सितारे बोल रहे हैं कि आज परेशानियों का दिन है व्यापार में नुकसान होगा कोई ना कोई बाधा आती रहेगी आज किसी से झूठ ना बोले आज सूर्य को जल दे और आदित्य स्रोत का पाठ करें।
सिंह,,, व्यापार अच्छा चलेगा नई योजनाओं पर काम होगा शिक्षा से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने वालों को लाभ होगा पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों के लिए भी अच्छा दिन है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज बरगद की जड़ में दूध चढ़ाएं।
कन्या,,, जो जातक लोन लेना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है वर्क फ्रॉम होम करने वालों को आज ऑफिस बुलाया जा सकता है घर में किसी से तीखे बोल ना बोले आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
तुला,,, आपको हर कार्य सोच विचार कर करने की आवश्यकता है सितारों की चाल कह रही है कि बना बनाया काम बिगड़ सकता है भाई बंधुओं का साथ मिलेगा आज मंदिर में तिल के तेल का दान करें।
वृश्चिक,,, भाग्य पूरा साथ दे रहा है थोड़े प्रयास ही सफलता मिल जाएगी कोई लापरवाही ना करें आज लाल रंग के वस्त्र पहने गुड़ का दान करें।
धनु,,, आपके लिए शुभ दिन है पत्नी की सलाह लेकर काम करें निवेश के संदर्भ में सावधानी से काम ले आज गुस्से पर काबू रखें मीडिया से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
मकर,,, वाणी पर संयम रखें संभल कर कार्य करें आज शॉपिंग हो सकती है जरूरत से ज्यादा खर्च हो सकता है आज हनुमान मंदिर जाकर बूंदी का भोग लगाएं।
कुंभ,,,, व्यापार के हिसाब से आज का दिन गतिमान रहेगा जो जातक रविवार को दुकान खोलते हैं उनका काम ठीक-ठाक चलेगा चाय बेचने वालों के लिए आज बहुत अच्छा दिन है स्वास्थ्य पर ध्यान दें लगातार बढ़ रहे तापमान से तबीयत बिगड़ सकती है ज्यादा से ज्यादा पानी पिए आज शनि स्त्रोत का पाठ करें।
मीन,,, रोजगार के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा व्यापारियों को नया ऑर्डर मिल सकता है विदेशी उत्पादों का काम करने वालों का काम अच्छा चलेगा आज हल्दी वाला दूध पिए।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…