आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
गुरुवार 28अप्रैल2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी.
राहुकाल 13:30 से 15:00.
भद्रा 12:35 से।
पंचक चल रहे हैं।

राशिफल…

मेष,,,, चंद्रमा के मीन राशि में प्रवेश होने से गजकेसरी योग बन रहा है मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा व्यापार सामान्य रहेगा विद्यार्थियों को परीक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी आज भाग्य 80% आपके साथ हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

वृष,,, आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर दिन रहेगा विपरीत परिस्थितियों से भी आप उबर जाएंगे आज प्रॉपर्टी डीलिंग से लाभ होगा परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करें वाहन चलाने में सतर्कता रखें भाग्य 95% आपके साथ हैं आज प्राणायाम करें।

मिथुन,,,, भाग्य आपका आज अच्छा साथ दे रहा है कामकाज में प्रदर्शन बढ़िया रहेगा मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोगों के लिए आज बहुत अच्छा दिन है शाम का कुछ समय मनोरंजन में बीतेगा भाग्य 82% आपका साथ दे रहा है आज वृद्ध आश्रम जाकर ब्रेड और दूध बांटे।

कर्क,,,, आज मन को केंद्रित करने का प्रयास करें सूझबूझ के साथ काम करेंगे तो मुश्किलें आसान होंगे युवाओं को कैरियर में सफलता मिल सकती है परिवार का साथ मिलेगा सर्दी जुकाम की शिकायत हो सकती है घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें भाग्य का 90% साथ आज आपको मिल रहा है आज गणेश चालीसा पढे।

सिंह,,,, आज आप उत्साह से भरपूर रहेंगे कामकाज में जोश रहेगा भाग्य का मीटर तेजी से दौड़ रहा है पुराने मित्र से मुलाकात होगी रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा आज बेसन के लड्डू का दान करें।

कन्या,,, आज मांगलिक कार्यों में सहभागिता होगी आज वाणीअच्छी बोलिए आज जरा सा भी झूठ ना बोलें कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार अच्छा चलेगा भाग्य का 75 प्रतिशत साथ आपको मिल रहा है आज हनुमान चालीसा पढ़े।

तुला,,, अपनी इच्छाओं को आज दूसरों पर थोपने की कोशिश ना करें प्रशासनिक काम निपट जाएंगे व्यापार कमजोर रहेगा चुनौतियों का डटकर सामना करिए भाग्य का 80% साथ आपको मिल रहा है आज शाम को थोड़ी देर पीपल के पेड़ के नीचे बैठे फिर दीपक जलाकर आ जाइए।

वृश्चिक,,, आपका मन आज प्रसन्न रहेगा परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है व्यापार सामान्य रहेगा लोहे से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा जो जातक सेल लगाते हैं उन्हें फायदा मिलेगा भाग्य का 81% आपको साथ मिल रहा है आज भगवान श्री कृष्ण की आराधना करें।

धनु,,, आज दिन का पहला भाग आपके लिए सुखद है दोपहर 3:00 बजे के बाद हानि का योग बन रहा है नई डील करते समय सतर्कता बरतें आज कोर्ट कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है भाग्य का 90% साथ मिल रहा है हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर,,, मक्का के जातको की सेहत में सुधार होगा कल की अपेक्षा आज का दिन बेहतर है शाम को 4:00 बजे के बाद ही व्यापार में कुछ तेजी आएगी ससुराल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी भाग्य का 80% साथ मिल रहा है आठ सूर्य चालीसा का पाठ करें।

कुंभ,,, आपका काम आज धीमी गति से चलेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद ही व्यापार में लाभ होने की संभावना है यदि एचडीएफसी में शेयर लगा रहे हैं पिछले दो दिनों की जांच कर ले आज नई खरीदारी की संभावना बन रही है भाग्य का 75% साथ आपको मिल रहा है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मीन,,, आज परिस्थितियां आपकी इच्छा के अनुकूल होंगी व्यापार बढ़िया चलेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा मित्र का आगमन हो सकता है शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को सफलता मिलेगी भाग्य का 90% साथ आपको मिल रहा है आज गणेश मंदिर जाकर लड्डू चढ़ाएं।

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *