आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
मंगलवार, 26अप्रैल 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष ।
आज एकादशी।
राहुकाल 15:00 से 16:30.
आज पुण्यस्मरण संगीत सम्राट तानसेन।
राशिफल…
मेष,,, आज 26 अप्रैल से चंद्रमा का प्रवेश कुंभ राशि में हो रहा है मेष के जातकों के लिए व्यापार में मुनाफा होने की संभावना बढ़ रही है प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन अच्छा रहेगा भाग्य का साथ आज 85% मिल रहा है आज शिव कवच का पाठ करें।
वृष,,, आज व्यावहारिक रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा पीतल और दूध के व्यापारियों के लिए आज बहुत अच्छा दिन है प्रॉपर्टी का चल रहा विवाद शांत होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा सर्दी जुकाम हो सकता है घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें भाग्य का साथ आज 79 प्रतिशत मिल रहा है आज गणेश चालीसा का पाठ करें।
मिथुन,,, आय के नए स्रोत बनेंगे प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है आज कोई अनैतिक लेनदेन ना करें मानहानि का खतरा है एचडीएफसी में शेयर लगा रहे हैं पिछले 3 दिनों की जांच कर ले भाग्य का साथ आज 89% मिल रहा है विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कर्क,,, भावुकता में बह जाना आपके लिए अच्छा नहीं है दोपहर 2:00 बजे के बाद आपका दिन अच्छा रहेगा भविष्य की योजनाओं पर काम करें बच्चों के कैरियर को लेकर बड़े बुजुर्गों से सलाह ले थोड़ी देर मेडिटेशन भी करें आज भाग्य का साथ 65% मिल रहा है सूर्य चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, आज पैसों का लेनदेन सावधानी से करें संभव हो तो किसी को उधारी ना दें शाम को 4:00 बजे के बाद ही व्यापार में तेजी आएगी आज शाम को दान अवश्य करें जो युवा नया काम खोज रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी भाग्य का 95% साथ मिल रहा है हनुमान चालीसा का पाठ करें।
तुला,,, शनि राहु और केतु के प्रभाव से आपको आर्थिक अड़चनें आती रहेंगी व्यापार सामान्य रहेगा जीवन साथी के साथ कोई नई प्लानिंग कर सकते हैं भाग्य 70% साथ दे रहा है आज मेडिटेशन करें गाय को पालक खिलाएं बजरंग बाण का पाठ करें।
कन्या,,,, यह समय खुद के प्रयासों से आगे बढ़ने का है व्यापारी अपना दायरा बढ़ाए धन के मामले में सावधानी रखें विद्यार्थी इन दिनों पढ़ाई पर ध्यान दें लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण सब के स्वास्थ्य का ध्यान रखें पानी ज्यादा से ज्यादा पिए भाग्य का 74% साथ मिल रहा है आज हनुमान बाहुक का पाठ करें।
वृश्चिक,,,, अपनी महत्वपूर्ण बातें किसी से शेयर ना करें आय का नया स्रोत बन सकता है महिलाएं आज रचनात्मक कार्य की ओर जाएं सास-बहू धारावाहिकों में समय ना गवाएं आज सम्मान बढ़ने का दिन है नक्षत्रों की स्थिति बदलने से आर्थिक लाभ होगा भाग्य का 70% साथ मिल रहा है हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु,,,, आज ईमानदारी से काम करेंगे तो बहुत फायदा होगा आज बिल्कुल झूठ ना बोले सकारात्मक रहे यदि ऑनलाइन लॉटरी में पैसे लगाते हैं तो जोखिम ना उठाएं बच्चों के करियर की चिंता रहेगी भाग्य का 75% साथ मिल रहा है आज हनुमान मंदिर जाकर मगज के लड्डू चढ़ाएं।
मकर,,,, परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी लेकिन घबराए नहीं तनाव ना लें शाम को 4:00 बजे के बाद स्थिति थोड़ी बेहतर होगी आज सोना चांदी गिरने का खतरा बन रहा है सावधानी रखें घर में मेहमान आ सकते हैं भाग्य का 70% साथ मिल रहा है आज सुंदरकांड का पाठ करें।
कुम्भ,,,, आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा कारोबारियों की किसी महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात होगी कपड़ों से जुड़े हुए लोगों का काम अच्छा चलेगा वह जातक जो पिज्जा बर्गर सैंडविच और रोल बेचते हैं उन्हें फायदा होगा घर में विवाह योग्य बच्चों के रिश्ते आ सकते हैं आज भाग्य का 81% साथ मिलेगा आज भगवान श्री कृष्ण की आराधना करें।
मीन,,, मीन राशि के जातकों को आज नक्षत्रों का साथ मिल रहा है प्रगति के संकेत बन रहे हैं आज यदि कोई नया अवसर मिलता है तो मौका हाथ से ना जाने दे आर्थिक पक्ष बेहतर होगा वकालत से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है भाग्य का 92प्रतिशत साथ आज मिल रहा है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…