आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
रविवार, 24 अप्रैल,2022.
वैशाख मास नवमी ।
राहु काल समय 4:30 से 6:00 तक ।
रमजान 22वां रोजा।
विजय मुहूर्त दोपहर 2:30 से 3:20 तक।
25 अप्रैल सुबह 5:30 से पंचक प्रारंभ होंगे।
राशिफल…
मेष,,,, मेष राशि के लिए आज सफलता वाला दिन है आज किसी किस्म का विवाद ना करें आज झूठ ना बोले पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा शाम को कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृष,,,, आज आपके लिए सावधानी का दिन है आज संभल कर कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी आज कार्यस्थल और घर पर कहीं भी विवाद ना करें लोहे से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मिथुन,,, मिथुन के जातक अनैतिक कार्यों से बचकर रहें ईमानदारी से काम करें किसी भी किस्म के विवाद से दूर रहें वह जातक जो रविवार को अपने संस्थान खोलते हैं सावधानी रखें शाम को 4:00 बजे के बाद ही कार्य में तेजी आएगी आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क,,, कर्क के जातकों के लिए शुभ दिन है लाभ के अवसर प्राप्त होंगे वह जातक जो सेल लगाते हैं उन्हें अच्छा लाभ होगा घर में किसी गलतफहमी के चलते विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज कब्ज की समस्या उभर सकती हैं हल्का खाना ले दही अवश्य खाएं आज कृष्ण जी की उपासना करें।
सिंह,,,, आज आपका दिन हलचल भरा रहेगा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है पार्टनरशिप में झगड़े हो सकते हैं वाणी का संयम रखें प्रॉपर्टी डीलिंग आज ना करें घर में आज छुट्टी का माहौल रहेगा कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज बजरंग बाण का पाठ करें।
कन्या,,, आज बुद्धि और विवेक से काम लेंगे तो सफलता मिलेगी जिंदगी आपकी परीक्षा ले रही हैं घर और व्यापार दोनों जगह स्थिति तनावपूर्ण रहेगी किसी पुरानी बात पर बहस हो सकती हैं सावधानी रखें आज अपच और बदहजमी होने का खतरा है आज छाछ जरूर पिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला,,,, तुला के जातकों के लिए आज का दिन कल से बेहतर है वे जातक जो रविवार को अपने संस्थान खोलते हैं उनका व्यापार ठीक चलेगा शाम को 4:00 बजे के बाद ही तेजी आएगी ऑटोमोबाइल से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज छाती में दर्द उभर सकता है सावधानी रखें आज हनुमान बाहुक का पाठ करना आपके लिए श्रेयस्कर रहेगा।
वृश्चिक,,, वृश्चिक के जातकों के लिए आज भागदौड़ का दिन रहेगा अस्पताल का चक्कर भी हो सकता है आज मेहनत ज्यादा होगी फल कम मिलेगा मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज सर्वाइकल का दर्द उभर सकता है सावधानी रखें आज हनुमान मंदिर जाकर आराधना करें।
धनु,,,, धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन हलचल भरा रहेगा धन संबंधी चिंता रहेगी बच्चों के कैरियर को लेकर तनाव रहेगा किसी पार्टी पर पैसे फंसने से परेशानी बढ़ेगी कुछ व्यापारियों को लोन लेना पड़ सकता है घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है फेसबुक और व्हाट्सएप पर अनावश्यक समय न दे। आज नारायण कवच का पाठ करना हितकर होगा।
मकर,,, मकर राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है नक्षत्रों के अनुसार व्यापारिक कार्यों में तेजी आएगी राहु के राशि परिवर्तन का असर आपके कामों पर दिखने लगेगा पेट्रोल पंप से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कुम्भ,,, कुंभ राशि के जातक आज क्रोध पर काबू रखें दिन सामान्य रहेगा किराना से जुड़े हुए लोगों के लिए ही लाभ का दिन रहेगा घर में कलेश हो सकता है गुस्से पर बिल्कुल काबू रखें आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
मीन,,,, ग्रहों की स्थिति बदलने से मीन राशि के लोगों को आज व्यापार में अच्छा प्रतिसाद मिलेगा केमिकल और मेडिकल स्टोर से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं उन्हें आर्थिक लाभ होगा परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…