आज का राशिफल
युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 माघ कृष्ण पक्ष 25 जनवरी मंगलवार राहुकाल 15:00 से 16:30 आज अंतर्राष्ट्रीय कस्टम एवं उत्पाद दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस.
जन्मदिन : माइकल मधुसूदन दत्त 1824, साहित्यकार राजेंद्र अवस्थी 1930।
पुण्यस्मरण : क्रांतिकारी अनंत सिंह।
राशिफल…
मेष,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज शुभ दिन है धैर्य के साथ काम करने पर हर तरफ सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे आज सायंकाल मार्केटिंग के लिए जा सकते हैं नौकरी पेशा लोगों को खुशी रहेगी परिवार में खुशी का माहौल रहेगा शाम को हल्की फुल्की आउटिंग हो सकती है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें स्वास्थ्य अच्छा रहेगा योग और ध्यान करें ।आज हनुमान चालीसा अध्ययन लाभदायक रहेगा।
वृष,,,, इस राशि के जातकों का दिन अनुकूल रहेगा सोचा हुआ हर कार्य पूरा होगा आज कोई दोस्त मदद मांगे तो इंकार मत करिए ।व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा होगा । शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा मीडिया और दूरसंचार से जुड़े हुए लोगों को रुका हुआ धन मिलेगा कमीशन एजेंट भी निवेश से लाभ प्राप्त करेंगे परिवार में तालमेल रहेगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ध्यान व योग करें ।आज सफेद मिठाई का दान करें।
मिथुन,,,, इस राशि के जातकों को आज समझदारी से काम लेना होगा कोई बड़ा फैसला लेना लेना पड़ सकता है ।कोर्ट कचहरी का पुराना झंझट खत्म होगा। दफ्तर में माहौल सामान्य रहेगा व्यापारियों को लाभ मिल सकता है नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है परिवार में शांति रहेगी किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बनेगी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बदलते मौसम के कारण सर्दी खांसी से सावधान रहें अपने मन से कोई दवाई ना लें ।आज हनुमान जी को चना और गुड़ का दान करें।
कर्क,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज व्यापार में अड़चन आएगी आज महत्वपूर्ण फैसला न लें कार्यों में बाधा पड़ते रहेगी घाटा भी हो सकता है शासकीय कर्मचारी बिल्कुल रिश्वत न लें अन्यथा नुकसान हो सकता है रिश्तेदार और सहकर्मियों की मदद लें तकनीकी कामों से जुड़े हुए लोगों को आंशिक लाभ होगा घर परिवार में सुखद वातावरण रहेगा आज पत्नी को साड़ी भेंट करें ।स्वास्थ्य सामान्य रहेगा जोड़,कमर दर्द के मरीज सावधान रहें आयुर्वेदिक दवाइयों की ओर जाएं आज दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें एवं बूंदी का भोग लगाएं।
सिंह,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज थोड़ा विवाद और उलझन वाला दिन है दफ्तर में बहुत सावधानी रखें वाणी संयम रखें आज कार्यों में बाधा पड़ सकती है ।नौकरी पेशा के लिए भी सामान्य दिन है घर परिवार में भी माहौल सामान्य रहेगा पत्नी से मधुर व्यवहार करें संतान पक्ष से लाभ होने की उम्मीद है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा मोटापे से परेशान लोग खान-पान का ध्यान रखें और व्यायाम करें आज सूर्य को जल चढ़ाएं।
कन्या,,,, आज का दिन बेहद सावधानी से बताएं लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए सतर्कता से रहें ऑफिस की राजनीति से दूर रहें मोबाइल पर बहुत ज्यादा ध्यान न दें प्राइवेट नौकरी के कर्मचारी विवाद से बचें और अपने काम पर पूरा ध्यान दें। परिवार में कोई महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है बच्चों के लिए रिश्ते आ सकते हैं स्वास्थ्य सामान्य रहेगा कमर दर्द के मरीज सावधानी से रहे और थोड़ा आराम भी करें आज मां सरस्वती को सफेद फूल और सफेद मिठाई चढ़ाएं।
तुला,,,, इस राशि के जातकों को आज सकारात्मक रहना होगा बहुत से नकारात्मक विचार आ सकते हैं बीते हुए कल के दुख को भूलना होगा अतिरिक्त आय के लिए नए कामों का सहारा लें शिक्षा से जुड़े लोग ऑनलाइन कक्षाओं की ओर जाएं प्राइवेट नौकरी वाले बेहद सावधानी से काम करें परिवार का दिन सामान्य रहेगा आज कब्ज के मरीजों के लिए सावधानी का दिन है आहार संबंधी सुधार लाएं बाहर जाते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें आज शिव चालीसा का पाठ करना लाभदायक रहेगा भूल कर भी कभी किसी को नमक का दान ना करें।
वृश्चिक,,,, आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा व्यापारियों को नया ऑर्डर मिल सकता है जो ऑनलाइन कामों से जुड़े हैं उन को लाभ मिलेगा किराना व्यापारियों के लिए सामान्य दिन है। माह का अंतिम सप्ताह होने के कारण कामकाज हल्का रहेगा प्राइवेट नौकरी के कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति मिल सकती है शासकीय कर्मचारी ईमानदारी से काम करें घर परिवार में अच्छा माहौल रहेगा एवं अच्छे और सुस्वादु भोजन की प्राप्ति होगी सेहत सामान्य रहेगी थोड़ी थकान रह सकती है शाम को आराम करें हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
धनु,,,, इस राशि के जातकों के लिए काफी बदलाव वाला दिन है इंजीनियर को नए प्रोजेक्ट मिलेंगे जिन लोगों के जो कार्य अभी तक अटके थे वह पूरे हो सकते हैं कारोबार सामान्य रहेगा गर्म कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा प्राइवेट नौकरी वालों को नया ऑनलाइन काम मिल सकता है उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा परिवार में मधुर वातावरण रहेगा विवाह के लिए रिश्ते आ सकते हैं संतान पक्ष से लाभ होगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बढ़ती ठंड के कारण सर्वाइकल के मरीज सावधान रहें योग और ध्यान करें घर से बाहर निकलते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना बेहद लाभदायक रहेगा।
मकर,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज तरक्की भरा दिन है खुद को एकदम पॉजिटिव बनाएं आज अपना आत्मविश्वास बढ़ाइए और व्यवहार में सुधार करिए ईर्ष्या और नफरत जैसे नकारात्मक विचारों से बिल्कुल दूर रहिए आज आपके पूर्व में कार्य किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी खर्चों पर नियंत्रण रखें अकाउंट से जुड़े हुए लोग सावधानी से लेनदेन करें मीडिया और टेलीविजन से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा अपने जीवन साथी की प्रशंसा करें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा शाम को शरीर में दर्द हो सकता है आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाइयों को अपनाएं आज हनुमान जी की पूजा करें और दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में तिल के लड्डू चढ़ाएं।
कुम्भ,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज शानदार दिन है यदि घूमना फिरना चाहते हैं तो आज मौका मिलेगा व्यापारियों के लिए लाभ का दिन है फरवरी माह के लिए आर्डर बुक होने लगेंगे नई योजनाओं में निवेश होगा नौकरी पेशा लोगों को ज्यादा काम करना पड़ सकता है किराना व्यापारी स्टॉक में व्यस्त रहेंगे बिक्री ठीक रहेगी परिवार में कोई गलतफहमी हो सकती है मधुर व्यवहार से सब कुछ ठीक करें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा जोड़ों के दर्द के मरीज सावधानी बरतें एलोपैथिक दवाइयों की जगह आयुर्वेदिक दवाइयां लेना लाभकारी रहेगा आज काले तिल के लड्डू खाए और हनुमान जी के दर्शन करें
मीन,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज सामान्य फल देने वाला दिन है अपना धैर्य बरकरार रहे कोई मुश्किल हालात आ सकते हैं दिमाग में बहुत से अनर्गल विचार भी आ सकते हैं योग और ध्यान से फायदा होगा आज परेशान करने वाले लोगों से दूर रहें व्यापारियों के लिए सामान्य दिन रहेगा एफएमसीजी से जुड़े लोगों को नया ऑर्डर मिलेंगे नौकरी पेशा सावधानी से रहे घर में कोई क्लेश हो सकता है वाणी संयम रखें आज कमर और पैर के दर्द के मरीजों के लिए सावधानी का दिन है अपनी आवश्यक दवाइयां लें तेज ठंड में बाहर ना निकले आज विष्णु भगवान के दर्शन करें और लक्ष्मी नारायण मंदिर में कुछ मीठा चढ़ाएं।
देखते रहिए,,,,मीडियान्तर,,,, निरंतर