ताकि कानून-व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे…
चुनाव से पहले 19 को जिला बदर करने और 2 पर रासुका लगाने की तैयारी, 71 गुंडा-बदमाश सूची में…

ताकि कानून-व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे…चुनाव से पहले 19 को जिला बदर करने और 2 पर रासुका लगाने की तैयारी, 71 गुंडा-बदमाश सूची में…

छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला बिलासपुर की पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है . पुलिस ने दो आदतन अपराधी रितेश निखारे उर्फ मैडी व संतोष साहू उर्फ़ डैनी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई करने और 19 अन्य लोगों को जिला बदर करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी, कलेक्टर को भेजा है . इसके अतिरिक्त 71 आदतन अपराधियों की गुण्डा-बदमाश सूची भी पुलिस ने जारी की है .
बिलासपुर पुलिस के अनुसार अपराधों की रोकथाम के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले वे व्यक्ति, जिनके आचरण एवं व्यवहार में कोई सुधार नहीं आ रहा था और वे लगातार अपराध घटित कर रहे थे, ऐसे 71 आदतन अपराधियों को नई गुण्डा-बदमाश सूची में शामिल किया गया है .


जिला बिलासपुर में 300 आदतन अपराधियों के नाम गुण्डा-बदमाश की सूची में शामिल थे . इन सभी गुण्डों, बदमाशों के आचरण और व्यवहार पर लगातार नजर रखी गई थी . पुलिस ने इनमें से 39 के आचरण में सुधार होने और अन्य किसी अपराध में लिप्त नहीं रहने के कारण इनके नाम गुण्डा सूची से हटा दिए हैं .
पुलिस के अनुसार अपराधों की रोकथाम के लिए बिलासपुर के सकरी से 4, कोटा से 3, सिविल लाइन, कोतवाली और सीपत से 2-2, तारबाहर, मस्तूरी, बिल्हा, पचपेड़ी, सरकंडा, तखतपुर से 1-1, कुल 19 प्रकरण जिला बदर की कार्यवाही के लिए जिला दण्डाधिकारी, बिलासपुर के पास भेजे गए हैं .
इसी प्रकार, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत दो आदतन अपराधियों का विवरण प्रेषित किया गया है, जिसमें रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र लगभग 35 निवासी जरहाभाठा, सिविल लाइन, बिलासपुर तथा संतोष साहू उर्फ़ डैनी पिता ढेलूराम साहू उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी खमतराई, सरकंडा, बिलासपुर का नाम शामिल है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *