भीख मांगने के बहाने पहुंची चार महिलाएं और उड़ा लिए 7.5 लाख…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार सुबह-सबेरे उठाईगिरी हो गई . सरकंडा के लोधीपारा में जयराम मेटल्स में 3 महिलाएं और एक नाबालिग बालिका पहुँचीं थीं . दुकानदार जयराम अग्रवाल ने सुबह-सुबह दुकान खोली ही थी . उन्होंने जयराम से भीख मांगी . इसी बीच दुकान का सामान अन्दर-बाहर करने के चक्कर में जयराम दुकान के अन्दर गए . चोरनियों के लिए इतना समय काफी था . उन्होंने मौका देखा और काउंटर पर रखे बैग से 7.5 लाख रुपए खाली कर दिए और चलती बनीं . दुकानदार जयराम को इसकी भनक तक नहीं लगी .


बाद में दुकानदार को आभास हुआ कि बैग से पैसे गायब हैं . उन्होंने फ़ौरन सरकंडा थाना में चोरी की शिकायत की . उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे आखिरी बार तीन महिलाऐं एक बच्ची के साथ उसकी दुकान पर आई थीं और उन्होंने भीख मांगी थी . उसके बाद कोई खरीदार भी नहीं आया . आसपास के दुकानदारों ने भी बताया कि हो न हो उन महिलाओं ने ही बैग से रकम उड़ाई है . पुलिस एक्टिव हो गई .


सरकंडा पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर नाकाबंदी की और 3 महिलाओं व 1 नाबालिग बच्ची को बिलासपुर के निकटस्थ घुटकू रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने चारों आरोपियों के क़ब्ज़े से पूरे 7.5 लाख रु बरामद कर लिए .
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सूचना मिलने के महज 40 मिनट के अन्दर बिलासपुर से 15-20 किलोमीटर दूर घुटकू रेलवे स्टेशन से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया . पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनी राठौर, कविता राठौर, रंजना पवार बताया है। सभी महिलाएं महाराष्ट्र के नागपुर शहर की रहने वाली हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *