मोहर्रम का ये महीना मानवता और हक़ का संदेश देने वाला : मौलाना मिस्बाही

मोहर्रम का ये महीना मानवता और हक़ का संदेश देने वाला : मौलाना मिस्बाही

बिलासपुर । इस्लामिक नए साल की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है। ये महीना मानवता और इंसानियत के साथ साथ हक का संदेश देने वाला है। बिलासपुर शहर के मगरपारा में 6 दिनों से जिक्रे शोहदा ए कर्बला की तकरीर चल रही है। यह बात उत्तरप्रदेश से आए मौलाना शहंशाह आलम मिस्बाही ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
शनिवार को प्रेस क्लब पहुचे मौलाना मिस्बाही ने कहा कि सभी लोगों को धर्म और सियासत से ऊपर उठकर मानवता का धर्म निभाना चाहिए। उन्होंने कहा की जुल्म और ज्यादती करना गुनाह (पाप) है।किसी मज़लूम निरीह या गरीब को तकलीफ नहीं देनी चाहिए ।
मोहर्रम का महीना यही संदेश देता है कि किसी के आतंक के सामने झुकना नहीं चाहिए ।

कर्बला की जंग में पैगंबर के शहीद नवासे ने कायनात को यही संदेश दिया है। इंसानियत के दुश्मन यजीद का मुकाबला करते हुए इमामे हसन हुसैन की शहादत पूरे विश्व को संदेश दे रही है कि जब जब देश दुनिया में जुल्म हुआ है उसके खिलाफ आवाज मजबूत हुई हैं।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की अल्लाह के रास्ते में जो लोग कुर्बान होते हैं वो शहीद कहलाते हैं और ऐसे लोगों की शहादत में मातम नही बल्कि खुशियां मनाई जानी चाहिए। यह महीना काफी मुबारक महीना है। इसलिए उन्होंने सभी से आग्रह किया है इस मुबारक महीने में पुरानी बातों को दरकिनार कर खुशियां मनाई जाए। श्री मिस्बाही ने कहा कि पैगंबर साहब ने सभी को एक दूसरे का सम्मान करना बताया है।
पत्रकारों के राजनीतिक सवालों से उन्होंने किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश में अमन शांति है, और यह सदैव कायम रहनी चाहिए। देश में रहने वाला हर आदमी चाहे वह हिंदू मुसलमान सिख या ईसाई हो, सभी का खून लाल है और सभी आपस में एक हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति से परे हटकर सभी लोगों को आपस में भाईचारा मानवता का व्यवहार करना चाहिए।
श्री मिस्बाही ने सभी मुस्लिमों से अपील की कि अपने अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे।उन्हें अच्छे संस्कार के अलावा खुद की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद उसकी देन कमेटी के संरक्षक शेख नजीरुद्दीन ने कमेटी द्वारा कराई जा रही तकरीर के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मगरपारा चौक में शोहदा ए कर्बला को लेकर तकरीर की जा रही है जिसका शनिवार को सातवां दिन है। कमेटी के तमाम पदाधिकारी तकरीर को सफल बनाने में लगे हुए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान मौलाना मजहर, उसकी देन कमेटी के अध्यक्ष हाजी गयूर हुसैन, इंसान अली उर्फ बब्बू भाई, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *