पत्नी के चरित्र पर संदेह था, पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर अपने 3 मासूम बच्चों को भी मौत की नींद सुला दिया, गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मस्तूरी थाना क्षेत्र के गाँव हिर्री में एक युवक (पति) ने सोमवार की रात चरित्र के संदेह में अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी . इसके बाद उसने अपने तीन मासूम बच्चों को भी मार डाला जिसमें दो पुत्रियाँ और एक मासूम पुत्र शामिल है . उसने स्वयं थाने में जाकर हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया . पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .
बिलासपुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के निकट मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिर्री में उमेन्द्र केवट (34) अपनी पत्नी सुकरिता (28) और तीन बच्चों, ख़ुशी (5), लीज़ा (साढ़े तीन वर्ष) सबसे छोटा बच्चा पवन (18 माह) के साथ रहता था . उमेन्द्र रोजी-मजदूरी करता है . उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था . सोमवार की रात को वह अपने घर पहुंचा . भोजन आदि के बाद तीनों बच्चे सो गए . रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी पत्नी सुकरिता को सोने से पूर्व घर के पीछे “बाड़ी” में पेशाब आदि करने के बहाने से ले गया . वहीँ उमेन्द्र ने रस्सी से अपनी पत्नी सुकरिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी . हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह कमरे में पहुंचा जहाँ तीनों बच्चे सो रहे थे . उमेन्द्र ने एक –एक करके तीनों बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार हत्याओं को अंजाम देने के बाद उमेन्द्र देर रात को मस्तूरी थाना पहुंचा . उसने पुलिस के समक्ष अपनी पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या करना कुबूल किया . पुलिस तत्काल उसे हिरासत में लेकर मौके पर पहुंची . पुलिस ने आरोपी उमेन्द्र के घर के पीछे की बाड़ी से उसकी पत्नी सुकरिता और कमरे से तीनों बच्चों, ख़ुशी, लीज़ा और पवन के शव बरामद कर लिए .
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए उसकी हत्या कर दी . आरोपी ने कहा कि वह खुद आत्महत्या करना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया . आरोपी ने बताया कि उसे चिंता थी कि उनके पीछे बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा ? इसलिए उसने बच्चों को भी मौत की नींद सुला दिया और थाने में जाकर वारदात की सूचना देते हुए अपराध कबूल किया .
पुलिस अभी भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद है . मामले की सूक्ष्म जांच जारी है . आरोपी के परिजनों और गाँव वालों से भी गहन पूछताछ की जा रही है .