जमकर हंगामा बरपा भाजपाइयों के “हल्ला बोल” में ; बृजमोहन, मूणत, श्रीचंद सहित सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेजा…

जमकर हंगामा बरपा भाजपाइयों के “हल्ला बोल” में ; बृजमोहन, मूणत, श्रीचंद सहित सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेजा…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को भाजयुमो के साथ मिलकर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा मचाया . प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या और तेजी से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने हल्ला बोल दिया . पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे थे . भाजपाई रास्ते के बेरिकेड्स तोड़ते हुए मुख्यमंत्री निवास के समीप पहुँच गए थे लेकिन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वे घेराव करने में सफल नहीं हो सकें . पुलिस और सुरक्षाबलों ने रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया . सभी गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को सेन्ट्रल जेल परिसर में रखा गया है .


भाजयुमो के हल्ला बोल के पहले चरण में रायपुर के नगर निगम के पास एक सभा भी आयोजित की गई थी . भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रदेश की भूपेश सरकार को 3 महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश सरकार सभी रिक्त पदों पर अनिवार्य रूप से नियुक्तियां करें अन्यथा आन्दोलन दोबारा किया जायेगा . सांसद सूर्या के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य नेता मौजूद थे . सभा के बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया .


मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी . प्रशासन ने मुख्यमंत्री निवास की तरफ जाने वाली 7 सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध कर रखा था . प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने संवेदनशील रास्तों में टिन शेड और बड़े-बड़े कार्गो कंटेनर बिछा रखे थे .

रायपुर के जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बताया है कि भाजपा और भाजयुमो ने आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव की घोषणा की थी . पुलिस ने ऐहतिहातन मुख्यमंत्री निवास के इर्द-गिर्द 3 स्थानों में बैरिकेडिंग की थी . इस हल्ला बोल आयोजन में भाजपा के आठ से नौ हजार नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए . भाजपा द्वारा निकाली गई रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अनेक बैरिकेड्स तोड़ दिए . कई स्थानों पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के साथ झूमाझटकी भी हुई . कुछ पुलिस वालों को चोटें भी लगी हैं लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए सभी प्रतिकूल स्थितियों को काबू में कर लिया .

जिला प्रशासन के अनुसार लगभग 450 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल ले जाया गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *