सूदखोरों ने इतना प्रताड़ित किया कि आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट लिखा, एक वीडियो भी वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के तोरवा क्षेत्र के एक युवक को दो सूदखोरों ने इतना प्रताड़ित किया कि तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली . फांसी लगाने से पहले युवक ने सुसाइड नोट में बाकायदा दोनों सूदखोरों का नाम लिखा और एक वीडियो भी जारी किया . पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है .
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकटस्थ ग्राम दोमुहानी में टीकम निषाद पिता बुद्रु निषाद उम्र 35 वर्ष ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . जांच, पंचनामा के दौरान घटनास्थल के निरीक्षण और गवाहों के कथन एवं मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जानकारी मिली कि मृतक ने आरोपी मुकेश धीरज (22) तथा अभिषेक ऊर्फ भुंडुल धीरज (23) से 2 लाख रूपये उधारी लिए थे . दोनों आरोपी टीकम पर उधार की रकम चुकाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे . मृतक टीकम ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख भी किया है .
पुलिस के अनुसार मामले की संपूर्ण जांच करने के बाद तोरवा थाने में उक्त प्रकरण, क्रमांक 442 / 2022 धारा 306 , 34 भारतीय दंड संहिता एवं 3, 4 कर्जा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया . बाद में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया . दोनों आरोपी भागने के प्रयास में थे . पुलिस ने उन्हें बिल्हा क्षेत्र से गिरफ्तार किया . मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है .
उधर, सोशल मीडिया में मृतक का आत्महत्या से पहले अपने ही मोबाइल में बनाया गया एक वीडियो वायरल होने की खबर मिली है . वीडियो में युवक अपने किये पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए कहता है कि वह शराबी है . मात्र 500 रूपये की एवज में दूसरे दिन मुकेश उससे 10 हजार रूपये वसूलता था . दूसरा युवक भुंडुल उसे सट्टा खेलने के लिए एक हजार की रकम की एवज में 10 हजार वसूलता था .
मृतक टीकम आगे कहता है कि 6 माह पहले मुकेश और भुंडुल से उसने एक लाख रूपये लिए थे . रकम अदा न कर पाने की वजह से उसने अपनी जमीन बेच दी . दोनों ने मुझसे 7 लाख 35 हजार रूपये वसूल लिए हैं . वे लोग अभी और रकम की मांग कर रहे हैं . उनकी प्रताड़ना से तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूँ .
तोरवा पुलिस के अनुसार मृतक के मोबाइल से एक वीडियो क्लिपिंग मिला है . इसे जांच के लिए साइबर सेल के पास भेजा जा रहा है . फ़िलहाल आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने और कर्जा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है . विस्तृत जांच जारी है .