छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेन्ट्रल जेल के कैदी ने ही भेजा था उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र…

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेन्ट्रल जेल के कैदी ने ही भेजा था उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजकर 50 करोड़ रूपयों की फिरौती की मांग की गई है , पत्र में 48 घंटों के भीतर फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है . इस पत्र के तार बिलासपुर से जुड़ने पर सोमवार को मामले की जांच करने उत्तराखंड से नैनीताल पुलिस टीम बिलासपुर पहुँचीं थी . मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस ने बिलासपुर की केन्द्रीय जेल में बंद एक कुख्यात कैदी द्वारा लिखित धमकी भरे पत्र को सत्यापित किया है . उक्त कैदी के द्वारा डाक से नैनीताल में पत्र भेजने की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी यह कैदी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल सहित अन्य राज्यों के बड़े अफसरों और नेताओं को इस तरह के धमकी भरे पत्र भेजकर फिरौती की मांग कर चुका है .
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की सेन्ट्रल जेल से उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजा गया है . पत्र में 50 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है . फिरौती की रकम 48 घंटे के भीतर नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है . केंद्रीय जेल बिलासपुर के कैदी के द्वारा लिखित धमकी भरा पत्र नैनीताल भेजा गया था . नैनीताल जिले के मल्लीताल थाने में एफआईआर दर्ज़ कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी . सोमवार को उत्तराखंड पुलिस की टीम इस मामले की जांच करने बिलासपुर पहुंची . पुलिस टीम ने पहले पोस्ट ऑफिस जाकर पूछताछ की . उत्तराखंड पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए बिलासपुर की सेन्ट्रल जेल भी पहुंची . यहाँ सेंट्रल जेल में अपहरण आदि मामलों में बंद कुख्यात कैदी पुष्पेंद्र नाथ चौहान ठीक इसी तरह पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को धमकी भरे पत्र लिखकर भेज चुका है .
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक कार्यालय को करीब एक सप्ताह पूर्व यह पत्र मिला था . पत्र में भेजने वाले ने अपना नाम आईजूनार लिखा है . प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि पत्र बिलासपुर के पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया था .
सोमवार को नैनीताल पुलिस, उत्तराखंड से अन्वेषण के लिए थाना सिविललाइन बिलासपुर पहुंची . अन्वेषण टीम ने बताया कि केंद्रीय जेल बिलासपुर से एक धमकी भरा पत्र नैनीताल में प्राप्त हुआ है जिस पर नैनीताल जिले में एफआईआर दर्ज़ की गई है . बाद में विवेचना के तहत पुलिस टीम सेन्ट्रल जेल पहुंची थी .
बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूरे मामले के सत्यापन के बाद बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में बंद उक्त कैदी के द्वारा डाक से नैनीताल में पत्र भेजने की पुष्टि हुई है . कैदी पहले भी इस तरह से अनेक प्रभावशाली लोगों को पत्र भेजकर ऐसी धमकी दे चुका है . उत्तराखंड पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *