अंचल का गौरव है सी वी आर यू….मेयर
मनमोहक कार्यक्रमों के साथ मना वार्षिक उत्सव…
बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया . विद्यार्थियों ने अच्छी प्रस्तुतियां दी . कार्यक्रम में रविंद्र नाथ टैगोर कला एवं संस्कृति संस्थान का सहयोग भी रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामचरण यादव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अंचल के लिए वरदान है । विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय बहुत अच्छा काम कर रहा है . युवाओं को दिशा देने में यह अग्रणी है . विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर पी दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय में लोक कला महोत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अच्छी उपलब्धि है . इससे विद्यार्थियों को पूरे देश की कला और संस्कृति से अवगत होने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम को कुलसचिव गौरव शुक्ला ने भी संबोधित किया . आभार प्रदर्शन डॉ अरविंद तिवारी ने किया . वार्षिक उत्सव का संयोजन काजल मोइत्रा ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण भक्ति पर आधारित गीत और नृत्य, एकल नृत्य, समूह नृत्य सहित कई प्रस्तुतियां हुईं .