खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने शपथ ली…

रायपुर . विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गुरुवार को विधानसभा के नवीन समिति कक्ष में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा को शपथ दिलाई . यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली .

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती यशोदा वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

श्रीमती यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है . खैरागढ़ सीट जोगी कांग्रेस से विधायक रहे देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। इस चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को 20 हजार से भी अधिक वोटों से हरा दिया था।