कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के चंगुल में…
बिलासपुर . कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने अंततः पकड़ लिया है . गिरोह की 3 महिलाओं सहित 7 आरोपी अलग-अलग ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम देते थे . आरोपियों से लैपटॉप, 30 हजार नगदी और कुछ हथियार मिले हैं .
पुलिस ने बताया है कि 29 अप्रैल को धीरज कुमार झा निवासी आसमां कालोनी, सकरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीबन 6/30 बजे वह अपनी कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की तरफ जा रहा था . उसी समय तीन अंजान व्यक्तियों ने उसकी कार के बोनट को ठोककर उसे रुकवाया . तीनों ने बताया कि उसकी कार से आयल गिर रहा है . धीरज ने कार को किनारे खड़ा किया और बोनट खोलकर देखा . उसकी कार सही-सलामत थी लेकिन जब वह वापस कार में आकर बैठा तब तक उसमें रखा काले रंग का बैग, जिसमें लैपटॉप एवं ऑफिस के जरुरी दस्तावेज थे, गायब हो चुका था . धीरज को समझते देर नहीं लगी कि आयल गिरने के बहाने से तीनों अज्ञात लोगों ने उसका बैग पार कर दिया है . थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई . पुलिस सक्रिय हुई . थाना सिविल लाईन से एक टीम मौके की ओर रवाना की गई .
पुलिस के अनुसार इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़ी गाड़ियों के आसपास घूम रहे हैं . पुलिस के लिए इतनी सूचना काफी थी . पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तीन व्यक्ति अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे . पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया . तीनों ने बताया कि वे लोग तमिलनाडू, महाराष्ट्र तथा बिहार राज्य के रहने वाले हैं और अन्य चार साथियों, जिसमें 3 महिलायें भी है, के साथ कुछ दिन पहले ही आये हैं . उन्होंने कबूल कर लिया कि वे अलग-अलग समूह में खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़कर चोरी, उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं . पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को पकड़ लिया गया .
पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि फरवरी 2022 में मार्क हॉस्पिटल, मुक्तिधाम रोड, सरकंडा के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप गायब करना भी उन्हीं की करतूत है . कल ही शिव टाकिज चौक के पास जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस के सामने खड़ी इनोवा कार का शीशा तोड़कर उन्होंने ही 1 लाख 25 हजार रूपये उड़ाए थे .
आरोपियों के नाम अनुराम समीर (20) बिहार, मुकेश नायर (36) तामिलनाडू. राज (30) नागपुर, महाराष्ट्र, दीपक नाडे (36) नागपुर, महाराष्ट्र, लक्ष्मीन मैनपाडे (50)बिजयवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश, गौरी गायकवाड़ (40)बिजयवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश और रामा गायकवाड़ (53) बिजयवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश हैं .
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से 2 लैपटॉप बैग, 1 लैपटॉप और 32 हजार रुपये नगदी सहित घटना में प्रयुक्त किया गया एक नोकदार पेंचकस व अन्य समाग्री जब्त कर ली है . पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है