मस्तूरी के ओखर में पूरा का पूरा अस्पताल ही बंद था ; डॉक्टर सहित 7 स्वास्थ्य कर्मी गायब थे, 1 दिन का वेतन काटने की सजा…

मस्तूरी के ओखर में पूरा का पूरा अस्पताल ही बंद था ; डॉक्टर सहित 7 स्वास्थ्य कर्मी गायब थे, 1 दिन का वेतन काटने की सजा…

बिलासपुर, 6 जून 2024 . ग्रामीण इलाके के शासकीय अस्पताल में ताला बंद पाए जाने पर एक डॉक्टर सहित कुल 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। मस्तूरी ब्लॉक के पीएचसी ओखर में 25 मई को ऑफिस टाइम में अस्पताल में ताला बंद पाया गया। बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर को जानकारी दी गई। आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बीएमओ मस्तूरी द्वारा 28 मई को पूरे स्टॉफ को शो कॉज नोटिस दिया गया। उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उन्हें एक दिन का वेतन काटने की सजा सुनाई गई है। उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है।

जिन डॉक्टर और कर्मचारियों का वेतन काटा जा रहा है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पाण्डेय तथा सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *