बंद पड़ी मुरुम खदान पानी से लबालब थी, दो बच्चे नहाने उतरे और डूब गए…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई-बिजौर मार्ग के बीच रविवार की शाम को एक बंद पड़ी मुरुम खदान में भरे पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई . दोनों बच्चों में से एक टिकरापारा का और दूसरा लिंगियाडीह का है . सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया . पुलिस मामले की जांच कर रही है .
बिलासपुर के सरकंडा थाना के प्रभारी ने बताया कि तारबाहर थाना क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले रवि अहिरवार का 12 वर्षीय बेटा अभिषेक अहिरवार रविवार शाम को अपने रिश्तेदार के घर लिंगियाडीह आया था . यहां से वह दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान (12) के साथ घूमने के लिए निकल गया .

दोनों बच्चे घूमते हुए बहतराई-बिजौर मार्ग पर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास स्थित पुरानी बंद पड़ी मुरूम खदान के गड्ढे में एकत्र पानी में नहाने के लिए उतर गए . गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए . आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को डूबते देखा . उन्होंने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को सूचना दी . मौके पर मौजूद परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को मुरुम खदान के गड्ढे से बाहर निकाला गया . दोनों बच्चों को तत्काल सिम्स अस्पताल लाया गया . सिम्स में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया . बाद में घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी गई . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली . पुलिस ने मामले में मर्ग और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है . सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया .
