हाथियों का आतंक ; मरवाही वन-मंडल में हाथी ने बच्ची को कुचला, मौत…
छत्तीसगढ़ के सीमान्त जिले जीपीएम के मरवाही वन मंडल के रूमगा गाँव के निकट वनक्षेत्र में रविवार की सुबह एक हाथी ने 10 साल की एक बच्ची को कुचलकर मार डाला . बच्ची जंगल में महुआ बीनने गई थी . घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया . बच्ची के परिजनों को 25 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता दे दी गई है .
मरवाही वन मंडल के डीएफओ दिनेश पटेल ने बताया कि रविवार की सुबह मरवाही के रूमगा गाँव के निकट वनक्षेत्र के कम्पार्टमेंट नंबर 2000 में सुबह सात बजे करीब तीन-चार बच्चों की एक टोली महुआ बीनने जंगल के अंदर जा पहुंची . इसी क्षेत्र में कटघोरा वन मंडल से दो-तीन हाथी विचरण करते आ गए थे . वन विभाग को दो हाथियों की जानकारी थी . वन विभाग ने रात को ही आसपास के गाँव में मुनादी करवा कर ग्रामीणों को सचेत भी किया था . वन विभाग दोनों हाथियों पर नज़र भी रखे हुई थी . हाथियों से सचेत रहने की सूचना को अनसुनी कर बच्चों की टोली जब महुआ बीनने के लिए घने जंगल में पहुंची तभी एक अन्य हाथी भी महुआ की खुशबू से इस इलाके में आ पहुंचा . महुआ बीनने निकली बच्चों की टोली में एक 10 वर्षीय छोटी नाम की बच्ची थोड़ा पीछे रह गई थी तभी तीसरे हाथी ने बच्ची को देखा और उसे दौड़ाकर कुचल दिया . बच्ची- छोटी की मौके पर ही मौत हो गई . घटना की सूचना पर मरवाही वन मंडल के डीएफओ और वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे .
वन अधिकारी पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपयों की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है . उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनों को मुआवजे की शेष राशि पौने छह लाख रूपये भी सौप दी जाएगी . उन्होंने वन परिक्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है .