भीषण सड़क हादसा ; पेड़ से टकराकर कार जल उठी, अन्दर 3 सवारों के कंकाल मिले…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निकटस्थ रतनपुर थाना क्षेत्र में पेंड्रा की तरफ जाने वाले मार्ग में खैरा-पोड़ी ग्राम के बीच शनिवार की रात एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है . रात में एक तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई , टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई और उसमें बैठे 3 लोग जलकर राख हो गए . रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है . पूरी तरह से जल गई कार में 3 कंकाल मिले है . पुलिस कार में बैठे लोगों की शिनाख्त कर रही है . प्रारंभिक जांच के अनुसार कार बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है .
रतनपुर-कोटा क्षेत्र के एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि रतनपुर-पेंड्रा मार्ग में खैरा-पोड़ी ग्राम के बीच शनिवार की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच भयंकर सड़क हादसा हो गया है . एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई . पेड़ से टकराने के बाद कार में तत्काल आग लग गई . कार में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला .
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस दुर्घटना से कार में सवार तीन लोग ज़िंदा जल गए . कार के अंदर जली हुई अवस्था में तीन कंकाल मिले हैं .
पुलिस को किसी राहगीर ने घटना की सूचना दी . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी . पुलिस पूरी तत्परता से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त कर रही है . पुलिस से मिली सूचना के अनुसार प्रारंभिक जांच में कार, बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है . रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कार में बिलासपुर का एक वेब जर्नलिस्ट शाहनवाज़ खान भी मौजूद था . एक युवक अभिषेक कुर्रे और एक युवती भी हादसे के वक्त कार में सवार थी .