बिलासपुर के नए कलेक्टर की चुनाव-तैयारियों पर मीडिया से बातचीत…
“शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान“ को बताया अभियान का सूत्र-वाक्य, राजनैतिक दलों की बैठक भी साथ-साथ…

बिलासपुर के नए कलेक्टर की चुनाव-तैयारियों पर मीडिया से बातचीत…“शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान“ को बताया अभियान का सूत्र-वाक्य, राजनैतिक दलों की बैठक भी साथ-साथ…

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी…

बिलासपुर . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ नवम्बर में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष “मंथन” में पत्रकारों से बातचीत की . इसी दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली . कलेक्टर ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने में सहयोग करने की मीडिया और राजनैतिक दलों से अपील की . कलेक्टर झा ने मंगलवार को पद भार ग्रहण किया है .


कलेक्टर ने संयुक्त रूप से मीडिया और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा . उक्त सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति करने की अवधि 2 अगस्त से 31 अगस्त तय की गई है . पुनरीक्षण के दौरान विशेष शिविर का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है . दावा-आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा . मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा .
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन तथा विलोपन के लिए फार्म 06, 07, 08 भरवाए जाएंगे . कलेक्टर ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 6 नये मतदान केन्द्र बनाए गए हैं . जिले में वर्तमान में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1684 है, इसके पहले 1678 मतदान केन्द्र थे . जिले में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 15 हजार 161 है, जिसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 63 हजार 525, महिला मतदाता 7 लाख 51 हजार 539 और तृतीय लिंग मतदाता 97 हैं .


बाद में कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार बताते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर में मतदान के कम प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए इस बार शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जायेगा . उन्होंने “शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान“ को इस अभियान का सूत्र-वाक्य बताया ताकि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके .
एक सवाल के जवाब में कलेक्टर झा ने कहा कि विकास-प्रगति, शांति-समन्वय की दृष्टि से बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अग्रणी जिला है . उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बनी फ्लैगशिप स्कीम्स का उचित क्रियान्वयन कर उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को, हितग्राहियों मिलें, इस दिशा में वे कार्य करेंगे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *