पुलिस कस्टडी में अधेड़ की संदिग्ध मौत, चार सौ बीसी के आरोप में रायपुर से हुई थी गिरफ्तारी…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस अभिरक्षा में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है . तारबाहर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में इस आरोपी को मंगलवार को रायपुर से गिरफ्तार किया था .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंगेली निवासी श्याम मोहदीकर (55) के खिलाफ तारबाहर थाने में चार सौ बीसी का केस दर्ज था . पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि श्याम रायपुर के तेलीबांधा में परिवार के साथ रह रहा है . मंगलवार को पुलिस उसे पकड़कर बिलासपुर के तारबाहर थाना लेकर पहुंची . बुधवार की सुबह आरोपी श्याम थाने में बेहोश होकर गिर पड़ा . आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची . डॉक्टरों ने उसका उपचार आरम्भ किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई .
पुलिस के अनुसार श्याम मोहदीकर के खिलाफ दीपक बेहरा ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी . रिपोर्ट के बताया गया कि वह वर्ष 2018 से बिलासपुर तारबाहर स्थित डीपूपारा में इस्कॉन टेम्पल का केंद्र चलाता है . जून 2022 में श्याम मोहदीकर से उसकी जान-पहचान इस्कॉन केंद्र में हुई . बातचीत के दौरान श्याम ने उसे बताया कि उसकी कुछ बड़े लोगों से पहचान है, जो प्रचार के लिए ऐसे केंद्रों को चार पहिया वाहन और जमीन दान में देना चाहते हैं . श्याम ने मुझे धोखे में रखकर 3 लाख 80 हजार रूपये ले लिए . उसने उसलापुर में इस्कान केंद्र के लिए जमीन दिलाने का भी झांसा दिया था . बाद में श्याम ने गाड़ी और जमीन दिलाने से हीला-हवाला किया तो उसने अपने पैसे वापस मांगे . इस बीच श्याम बिलासपुर से फरार हो गया . पैसे वापस नहीं मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी . इसी मामले की पुलिस जांच कर रही थी . आरोपी के रायपुर में होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया था .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की शाम से आरोपी श्याम पुलिस कस्टडी में था . उसकी पत्नी को पुलिस ने सूचना दी और वह मुंगेली से यहाँ पहुंची भी थी . देर रात को वह वापस चली गई . अगली सुबह आरोपी श्याम मोहदीकर गश खाकर गिर पड़ा . पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई . श्याम मोहदीकर की मौत की न्यायिक मजिस्ट्रेट से जाँच कराई जा रही है . उन्होंने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच के दायरे में होंगे . मृतक के शव का पंचनामा कर 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है और उसकी वीडियोग्राफी भी की गई है .
पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर आरोपी श्याम की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है . उसके शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए . विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के अन्य कारणों का पता चल सकेगा .
पुलिस ने बताया है कि आरोपी श्याम पर इसके पहले भी बेमेतरा और जांजगीर आदि स्थानों पर धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं . बताया गया कि आरोपी की तलाशी में उसके पास वियाग्रा जैसी टेबलेट और कुछ अन्य एंटी-एलर्जिक मेडिसिन भी मिली है जिन्हें वह गिरफ़्तारी के बाद साथ लेकर आया था . रात को उसने कुछ दवाइयों का सेवन भी किया था .