किडनी चोरी की आशंका ; 25 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली लाश, पोस्टमार्टम हुआ, सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान हुई थी मौत…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद वहां के डाक्टरों पर किडनी चोरी का आरोप लगा है . मृतक के पुत्र की शिकायत पर मामले में जांच शुरू कर दी गई है . बुधवार को करीब 25 दिन बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला है . बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में आज, गुरूवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी .
पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि विगत 14 अप्रैल की सुबह ग्राम सोनलोहर्सी निवासी 62 वर्षीय धरमदास मानिकपुरी अपने पुत्र दुर्गेश दास के साथ अपने दूसरे पुत्र सोमदास और पुत्री सोनिया की शादी का निमंत्रण-पत्र बांटने के लिए बाइक से पामगढ़ के ग्राम ससहा की तरफ जा रहे थे . इस दौरान सावरिया डेरा के आगे ग्राम सोन के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई . इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल धरमदास और दुर्गेश को पहले पामगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया . दोनों घायलों को बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के स्वास्तिक हॉस्पिटल में लाया गया . वहां इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर उनके परिजन उन्हें बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के प्रथम हॉस्पिटल ले आए . इलाज के दौरान 21 अप्रैल को प्रथम अस्पताल के डॉक्टर रजनीश पाण्डेय ने परिजनों को सूचना दी कि धरमदास मानिकपुरी की मौत हो गई है . मौत के बाद परिजनों ने उनके शव को अपने गांव ले जाकर कफन-दफन कर दिया . जब अंतिम संस्कार से पूर्व स्नान आदि की प्रकिया चल रही थी तभी धरमदास के परिजनों व पुत्र को अपने पिता की किडनी वाली जगह में चीरे का निशान दिखा, जिस पर उसे पिता की संदेहास्पद मौत व किडनी चोरी की आशंका हुई .
धरमदास के पुत्र और परिजनों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रथम हॉस्पिटल के प्रबंधन पर पिता की किडनी चोरी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की . जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए . पचपेड़ी थाना में सोमवार 15 मई को दुर्गेश की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की गई . जिसके बाद बुधवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार हितेश साहू और पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर धरमदास के शव को बाहर निकाला गया . इस दौरान मस्तूरी अस्पताल के दो डॉक्टर भी मौजूद रहें . शव को सिम्स भेजा गया जहां गुरूवार को डॉक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया है . पुलिस अधिकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी .