अंततः निलंबित IPS/ADG जीपी सिंह 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल…

अंततः निलंबित IPS/ADG जीपी सिंह 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल…

रायपुर . निलंबित IPS/ADG जीपी सिंह को रायपुर की अदालत ने आखिरकार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है . पिछले सप्ताह ही पुलिस ने गुरुग्राम से सिंह को गिरफ्तार किया था . तब से वे ACB के पास पुलिस रिमांड पर थे . मंगलवार की दोपहर ACB की टीम सिंह को लेकर अदालत पहुंची थी .
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार जीपी सिंह के वकीलों का कहना था कि BP की बीमारी के बावजूद सिंह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं जबकि ACB के अफसरों के अनुसार वे पूछताछ में बिलकुल सहयोग नहीं कर रहे हैं . अदालत में सरकारी वकील ने सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया . अंततः रायपुर की अदालत ने सिंह को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है .
पिछली बार कोर्ट से बाहर आकर जीपी सिंह ने कहा था कि उनके खिलाफ दर्ज FIR पूरी तरह गलत है और पूरा मामला फेब्रिकेटेड है . ये पॉलिटिकल विक्टमाइजेशन का केस है .
ज्ञातव्य है कि एक जुलाई की सुबह एसीबी और इओडब्लू के संयुक्त दल ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में जीपी सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की . दूसरे दिन शुक्रवार को दिन भर की जांच के बाद 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ. बाद में 10 करोड़ की संपत्ति मिलने और इसके और बढ़ने की आधिकारिक जानकारी दी गई. संपत्ति के साथ-साथ एक डायरी के कुछ पन्नों में यह तथ्य भी मिला था कि वे सरकार के खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहे थे. इसके अलावा रायपुर में एक युवक से मारपीट, भिलाई में सरेंडर करने वाले नक्सल कमांडर से रुपयों का लेन-देन, रायपुर में एक केस में आरोपी की मदद का इल्जाम भी जीपी सिंह पर लगाया गया था . इन सभी मामलों के बीच 5 जुलाई को राज्य सरकार ने आईपीएस जीपी सिंह को निलंबित कर दिया था .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *