ख़ुदकुशी : उधर, सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मार ली और इधर, पत्नी ने घर में फांसी लगा ली, दोनों घटनाओं में था दो मिनट का अंतराल…

बिलासपुर . एक नवविवाहित जोड़े ने अलग-अलग स्थानों में गुरूवार को आत्महत्या कर ली . घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना की है . सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली जबकि उसकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली . शनिवार की सुबह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीकेरा गाँव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है .
पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत (25) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सीआरपीएफ में सिपाही हैं . करीब चार माह पहले उसका विवाह बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के लोधीपारा निवासी यामिनी जगत (22) से विवाह हुआ था . शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों पति-पत्नी साथ रहे फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी में चला गया था .
पचपेड़ी थाना प्रभारी राजपूत ने आगे बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह यामिनी ने अपने पति से मोबाइल से बात की और फिर अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली . यह घटना सुबह 8 बजकर 10 मिनट की है . ठीक उसी समय गढ़चिरौली में उसके पति चंद्रभूषण ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली . गढ़चिरौली से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रभूषण ने सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर खुद को गोली मार ली थी .
थाना प्रभारी के अनुसार महिला के शव का गुरूवार को ही पोस्टमार्टम कराया गया था जबकि उसके पति का पोस्टमार्टम कल शुक्रवार को गढ़चिरौली में कराया गया . देर रात को जवान चंद्रभूषण का शव ग्राम कुकुर्दीकेरा पहुंचा और आज, शनिवार की सुबह दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है .
थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत होता है कि पति-पत्नी ने मोबाइल से परस्पर बातचीत के बाद ही यह कदम उठाया है . दोनों की ख़ुदकुशी करने के समय में दो मिनट का ही अंतर है . गढ़चिरौली के मिली जानकारी के अनुसार जवान चंद्रभूषण की मौत का समय सुबह 8 बजकर 8 मिनट दर्ज है जबकि उसकी पत्नी ने उसी दिन 8 बजकर 10 मिनट में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की . अभी यह कहना मुश्किल है कि दोनों में से किसने पहले ख़ुदकुशी की . आत्महत्या करने के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा . पुलिस मर्ग कायम कर मामले की सूक्ष्म विवेचना कर रही है .