कानन-पेंडारी जू में मादा हिप्पोपोटामस की अकस्मात् मौत, हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही…

कानन-पेंडारी जू में मादा हिप्पोपोटामस की अकस्मात् मौत, हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही…

बिलासपुर के मिनी जू कानन-पेंडारी जुलाजिकल पार्क की एक मादा हिप्पोपोटामस की मौत हो गई है . देर शाम पोस्टमार्टम करके उसको दफना दिया गया है . जू में तैनात वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मादा हिप्पो की अकस्मात मौत का कारण प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक होना प्रतीत हो रहा है .
कानन-पेंडारी के रेंजर संजय लूथर ने बताया कि शनिवार 12 फरवरी को कानन-पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन, बिलासपुर में एक मादा हिप्पोपोटामस की अकस्मात मृत्यु प्रातः11 बजे के मध्य हो गई . उक्त मादा हिप्पोपोटामस की उम्र लगभग 4 वर्ष थी . मादा हिप्पो को फरवरी 2021 में नंदनकानन, भुवनेश्वर से लाया गया था .


जू-कीपर्स के अनुसार उक्त मादा हिप्पो ने आज प्रातः 9:30 बजे हरा चारा खाया था . हिप्पोपोटामस की मृत्यु के पश्चात शव-विच्छेदन प्रक्रिया सांयकाल 4 बजे से 5 बजे तक संचालक, अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व कोनी, अधीक्षक, एवं परिक्षेत्राधिकारी, कानन-पेण्डारी जू की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति सदस्य डॉ. आर. एम. त्रिपाठी, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. अजीत पाण्डेय, कानन पेण्डारी जू के द्वारा किया गया एवं परीक्षण हेतु विसरा एकत्रित करने के बाद मादा हिप्पो को दफना दिया गया . पशु चिकित्सकों की समिति द्वारा मादा हिप्पोपोटामस की मृत्यु का कारण प्रथमदृष्टया, हार्ट अटैक होने की संभावना बताई जा रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *