कांग्रेस का प्रदेशव्यापी रेल रोको आन्दोलन ; बिलासपुर और कोटा सहित अनेक स्थानों पर मालगाड़ियाँ रोकी, केंद्र सरकार और रेल प्रशासन को कोसा…

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी रेल रोको आन्दोलन ; बिलासपुर और कोटा सहित अनेक स्थानों पर मालगाड़ियाँ रोकी, केंद्र सरकार और रेल प्रशासन को कोसा…

हमारा टारगेट यात्रीगाड़ियाँ नहीं, मालगाड़ियां रोकना – विजय केशरवानी

कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता की लड़ाई लड़ रही – शैलेश पाण्डेय

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ज़ोन में रेल प्रशासन द्वारा लगातार यात्री गाड़ियों को लम्बे समय तक रद्द रखने के खिलाफ बुधवार को बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने रेल रोको आन्दोलन का जोरदार आगाज किया . कांग्रेस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन सहित जिले के कोटा, बिल्हा, जयराम नगर और बेलगहना रेलवे स्टेशनों में कोयले से लदी मालगाड़ियों को रोका . कांग्रेस ने कहा है कि रेल प्रशासन की मनमानी के विरोध में आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा .


जिला कांग्रेस, बिलासपुर से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के करगी रोड, कोटा स्टेशन में बुधवार को तड़के 5 बजे से 7 बजे तक मालगाड़ियों को रोककर कांग्रेस ने रेल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की . आन्दोलन बिलासपुर जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में किया गया . ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों का रेला सुबह 5 बजे से पहले ही कोटा रेलवे स्टेशन पर जा धमका और उन्होंने केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . कांग्रेसियों ने स्टेशन में अप और डाउन, दोनों रेल लाइनों की घेराबंदी कर दी और मालगाड़ियों को रोक दिया . कांग्रेसजन नारे लगाते हुए पटरियों पर लेट गए और गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया . आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि रेलवे और केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को लेकर अपना रवैया नहीं सुधारा तो बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से न तो कोयला व अन्य खनिज सम्पदा को बाहर जाने दिया जाएगा और न ही कोई मालगाड़ी चलने दी जाएगी .


इसके बाद आन्दोलनकारी कांग्रेसजनों ने बिलासपुर का रुख किया . बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह से ही कांग्रेसजनों का धरना-प्रदर्शन जारी था . रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने उन्हें स्टेशन के अन्दर जाने से रोक दिया . प्रदर्शनकारियों में बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ स्टेशन के बाहर ही केंद्र और रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे . दोपहर करीब २ बजे कांग्रेसी स्टेशन के भीतर प्रवेश करने में सफल हो गए . वहां उन्होंने पटरी पर उतरकर मालगाड़ियाँ रोकने की कोशिश की .

योजनाबद्ध तरीके से दो समूह बनाकर कांग्रेसियों ने दो ट्रेक पर चल रही मालगाड़ियों को रोका . इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के सैकड़ों जवान मौजूद थे . रेलवे पुलिस ने बलपूर्वक सभी कांग्रेसियों को प्लेटफार्म की तरफ वापस खींचा . रेल प्रशासन ने चेतावनी भी दी कि आन्दोलन की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ तो आन्दोलनकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी . दपूमरे के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप ने सम्पूर्ण घटनाक्रम के बाद कहा कि यदि कोई व्यक्ति रेल परिचालन में बाधा डालता है तो यह रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है . उन्होंने बताया कि आज के रेल रोको आन्दोलन में रेलवे के इंटेलिजेंस विंग ने इस संबंध में वीडियोग्राफी की है . उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी .


बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद शहर के कांग्रेस विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है इसलिए प्रदेश स्तरीय रेल रोको आन्दोलन किया गया है . उन्होंने कहा कि ट्रेनों के रद्द होने और उनकी लेटलतीफी के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है . किसान-मजदूर-छोटे व्यापारी, छात्र और माताएं-बहनें सभी इससे प्रभावित हैं . केंद्र की मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि कांग्रेस ने रेल रोककर कोई गैर-कानूनी काम नहीं किया है . हम छत्तीसगढ़ की जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं .


कांग्रेसी नेता विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर 13 सितम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में रेल रोको आंदोलन प्रस्तावित था . बिलासपुर जिले में कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी और रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) कोटा स्टेशन में, बेलगहना ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलगहना स्टेशन में, बिल्हा ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिल्हा स्टेशन में, मस्तूरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी जयराम नगर स्टेशन में रेल रोको आन्दोलन जारी रखा . उन्होंने बताया कि तखतपुर, सकरी, बेलतरा, सीपत, रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां बिलासपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन में रेल रोको आन्दोलन में शामिल रहे . उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा टारगेट यात्री गाड़ियाँ नहीं बल्कि मालगाड़ियाँ हैं .

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि रेल परिचालन एवं बंद ट्रेनों को पुनः आरम्भ करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी लगातार आंदोलन करती आ रही है . ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व में भी ज़िले के प्रत्येक स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन, जीएम ऑफिस का घेराव-प्रदर्शन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव के निवास पर घेराव-प्रदर्शन किया है . केशरवानी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रही है, उनके अधिकारों को छीन रही है .


इधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने कहा है कि बिलासपुर रेलवे ज़ोन में प्रतिदिन 245 ट्रेनें चलती हैं . रेल प्रशासन, यत्रियों की सुविधा के लिए लगातार तीसरी व चौथी लाइन के विस्तारीकरण तथा अधोसंरचना विकास का कार्य कर रहा है . इस प्रक्रिया में रेलवे को टाइम-टेबल के अनुसार गाड़ियां चलाना मुश्किल होता है . उन्होंने कहा कि इसी वजह से कुछ गाड़ियों के परिचालन को रद्द करना पड़ता है . उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने इस दौरान सीमित दिनों के लिए 1 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों को कभी भी रद्द नहीं किया .
वहीँ, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रशासन ने रद्द की गई अनेकों गाड़ियों में से कुल जमा एक यात्री-गाड़ी को रिस्टोर किया है . रेल-प्रशासन के अनुसार अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मंडल में एनआई का कार्य किया जा रहा है . इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12409/12410 रायगढ़-निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 11 सितम्बर 2023 से रद्द किया गया था . रेलवे प्रशासन ने इस गाडी को रिस्टोर कर दिया है . यह गाड़ी दिनांक 13 सितम्बर, 2023 से 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से आईसीएफ कोच के साथ रवाना होगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *