एनटीपीसी सीपत में राज्यस्तरीय अंतरजिला सब-जूनियर बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप का समापन, नारायणपुर ने खिताबी मुकाबला जीता…

एनटीपीसी सीपत में राज्यस्तरीय अंतरजिला सब-जूनियर बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप का समापन, नारायणपुर ने खिताबी मुकाबला जीता…

एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप व कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया। यह चैंपियनशिप 31 जनवरी से 7 फरवरी तक सब-जूनियर बॉयज के लिए रखी गई थी। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरिया, नारायणपुर, सरगुजा तथा राजनांदगाँव जिले की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला नारायणपुर एवं सरगुजा जिले की टीम के बीच खेला गया।

खिताबी मुकाबले के पूर्व रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस वी डी रविकुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), मुस्ताक अली प्रधान, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबाल किक लगाकर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। नारायणपुर की टीम द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-1 से खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा विजेता नारायणपुर एवं उप-विजेता सरगुजा को ट्राफी प्रदान किया गया।

रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनकी खेलभावना की प्रशंसा की।

चैंपियनशिप के बाद चयन समिति द्वारा कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिन्हें विशेष शिविर लगाकर एनटीपीसी सीपत में छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत अंतिम रूप से 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक रहेगा।

इस सफल आयोजन के लिए मुस्ताक अली प्रधान, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन ने एनटीपीसी सीपत के द्वारा दी गई हर व्यवस्था व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस वी डी रविकुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन एवं यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, मानव संसाधन, नगर प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सीएसआर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *