मैढ़ क्षत्रिय सोनी समाज का प्रदेश स्तरीय स्नेह सम्मेलन रविवार 24 अगस्त को बिलासपुर में…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) । मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज, बिलासपुर में राज्य स्तरीय “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” आयोजित कर रहा है। सम्मेलन रविवार 24 अगस्त को बिलासपुर के यश पैलेस में सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री छग शासन व विधायक बिलासपुर एवं श्रीमती पूजा विधानी, महापौर, नगर पालिक निगम, बिलासपुर होंगें। इस मौके पर मैढ़ क्षत्रिय सोनी समाज, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पवन सोनी और समाज सेविका, कोरबा श्रीमती सरोज सोनी व समाज सेविका, रायपुर श्रीमती आशा सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि मैढ़ सोनी समाज राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अनेक प्रदेशों में स्वर्ण आभूषणों का व्यापार कर देश की आर्थिकी को मजबूत करने में योगदान दे रहा है। सोनी समाज के संगठन समाज के उत्थान के लिए शिक्षा और जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उन्होंने बताया कि सोनी समाज के छत्तीसगढ़ स्तरीय स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज सुधार, सामाजिक एकजुटता और सदस्यों का सम्मान कर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है ।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में समाज की परंपराओं, रीति-रिवाजों और संस्कृति को बनाए रखने और भविष्य की गतिविधियों की योजना बनाने पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जायेगा।
मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज, बिलासपुर द्वारा आयोजित इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सजन सोनी (रोडा) सचिव, प्रकाश सोनी (बबेरवाल) कोषाध्यक्ष शुभम सोनी (सुनालिया) सहित समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी और पारिवारिक सदस्य अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।

