स्पिक मैके की लेक्चर-डेमोंस्ट्रेशन सीरीज ; ओडिसी नृत्यांगना जाह्नवी बेहरा 25 अप्रैल से बिलासपुर में…

स्पिक मैके की लेक्चर-डेमोंस्ट्रेशन सीरीज ; ओडिसी नृत्यांगना जाह्नवी बेहरा 25 अप्रैल से बिलासपुर में…

बिलासपुर . युवाओं में शास्त्रीय संगीत, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली देश की अग्रणी संस्था स्पिक मैके प्रदेश में ख्यातिलब्ध कलाकारों की ऑफलाइन प्रस्तुति और प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनः शुरू कर रही है . इसी कड़ी में 25 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ओडिसी नृत्यांगना सुश्री जाह्नवी बेहरा बिलासपुर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में तीन दिन तक लगातार प्रस्तुतियां देंगीं . बाद में रायपुर और अंबिकापुर में भी उनका यह कार्यक्रम आयोजित है .


स्पिक मैके की कोऑर्डिनेटर श्रुति प्रभला ने बताया कि संस्था की ओर से विगत वर्षों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में देश के मूर्धन्य कलाकारों द्वारा उनकी प्रस्तुति एवं प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है . कोरोना-काल के दौरान लाइव प्रस्तुतियों में विराम लगा रहा लेकिन अब, बदली हुई परिस्थितियों में नई ऊर्जा के साथ ऐसे कार्यक्रम पुनः आरम्भ किये जा रहे हैं .


कोऑर्डिनेटर श्रुति ने बताया कि स्पिक मैके लेक्चर-डेमोंस्ट्रेशन सीरीज के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक व न्यायधानी बिलासपुर में 25 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय ओडिसी नृत्यांगना जाह्नवी बेहरा और उनके ग्रुप के कलाकारों, आशीष पेरेई, सौम्य रंजन नायक एवं हरिप्रिया स्वाइन द्वारा सुबह 8 बजे आधारशिला विद्या मंदिर तथा सायं 5:30 बजे बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी-सीपत में ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा . प्रस्तुति के दौरान नृत्यांगना जाह्नवी ओडिसी नृत्य के इतिहास और उसकी बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराएंगी . इसी प्रकार, अगले दिन 26 अप्रैल को सुबह चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में तथा सायं 6 बजे सिम्स मेडिकल कॉलेज में तथा 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे बिलासा गर्ल्स पीजी कॉलेज में एवं शाम 4:00 बजे गवर्नमेंट साइंस पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण एवं नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा .
श्रुति ने बताया कि प्रादेशिक स्तर पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 28 और 29 अप्रैल 2022 को राजधानी रायपुर में एवं 30 अप्रैल को अम्बिकापुर में भी रखा गया है .
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पिक मैके के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. अजय श्रीवास्तव तथा अनामिका शर्मा, डॉ कावेरी दाबड़कर, डॉ पलक जायसवाल निरन्तर प्रयासरत हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *