ऐतिहासिक डोला यात्रा की स्मृति में गुरु घासीदास सेवादार संघ द्वारा विशिष्ट कार्यक्रम, बेमेतरा से मुंगेली तक रोड शो…

ऐतिहासिक डोला यात्रा की स्मृति में गुरु घासीदास सेवादार संघ द्वारा विशिष्ट कार्यक्रम, बेमेतरा से मुंगेली तक रोड शो…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरु घासीदास सेवादार संघ, 1883 की ऐतिहासिक मानवाधिकार डोला यात्रा की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत नवलपुर बेमेतरा से नवागढ़ मुंगेली तक 50 किलोमीटर का रोड शो किया जाएगा।

मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए GSS के केंद्रीय संयोजक लखन सुबोध ने बताया कि अंधविश्वास दूर कर महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान दिलाने के लिए बहुत पहले से प्रयास चल रहे हैं। वर्षों से समाज की महिलाओं को डोली में बैठने नहीं दिया जाता था। इसी तरह समुदाय विशेष को घोड़ी पर चढ़ने का अधिकार नहीं था । इन्हीं दकियानूसी परंपराओं के खिलाफ सेवादार संघ डोला यात्रा निकालता है । कोरोना काल में 2 साल यह यात्रा नहीं निकाली गई ।
उन्होंने बताया कि सन 2000 में सेवादार संघ का गठन हुआ । इसके बाद से संघ हर साल यह यात्रा निकलती है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अतिथि दिल्ली से राखी बिड़लान होंगी, जो आम आदमी पार्टी , दिल्ली की विधानसभा उपाध्यक्ष हैं।
संघ की विधि सलाहकार प्रियंका शुक्ला ने भी पत्र वार्ता में बताया कि आज भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं । हाल ही में यूपी में एक समुदाय विशेष को घोड़ी पर बैठने पर आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम एक साथ कई संगठनों को जोड़ने के लिए है । इसके जरिए अल्पसंख्यक दलित समुदाय को लेकर आपस में जो मिथक फैले हुए हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र वार्ता में नेतराम खांडे और रितिका भी उपस्थित थे । भुजबल महंत की याद में डोला यात्रा 28 अप्रैल को प्रातः 8:00 नवलपुर से प्रारंभ होगी और 9:00 से 11:00 के बीच बेमेतरा पहुंचेगी। शाम 6:00 बजे तक मुंगेली पहुंचकर यह यात्रा जन सभा में तब्दील हो जायेगी ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *