सामाजिक जन-जागरूकता अभियान ; मानिकपुरी पनका/पनिका समाज की महासभा कोण्डागांव में…

बिलासपुर। मानिकपुरी पनका/पनिका समाज में सामाजिक विकास और जनचेतना लाने के उद्देश्य से 23 मई को ग्राम बड़े कनेरा (कोण्डागांव) विधानसभा में महासभा का आयोजन किया जा रहा है। महासभा में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से समाज के लोग सम्मिलित होंगे।
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पी डी माणिक, कार्यकारिणी सदस्य शेखर दास दीवान, प्रदेश सचिव तुलसीदास मानिकपुरी और संभाग महासचिव अशोक मानिकपुरी ने बताया कि समाज का यह मानना है कि शासन और प्रशासन में सामाजिक सहभागिता के बगैर समाज और आने वाली पीढ़ी का विकास सम्भव नहीं हो सकता। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को संपूर्ण शैक्षणिक सुविधा दिलाने हेतु समाज ने एक विशेष शिक्षा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। महासभा के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाज को केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग करने वाले राजनीतिक संगठनों के बारे में भी एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा और समाज के लोगों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए सभी जिलों में सेमीनार आयोजित करने का निर्णय भी इस महासभा लिया जाएगा, ताकि समाज किसी राजनीतिक दल की दासता चुप रहकर स्वीकार करने के बजाय उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इसके पहले अम्बिकापुर में भी एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। अंबिकापुर के बाद अब बस्तर में भी सामाजिक जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।