बिलासपुर में 4 से 11 जनवरी तक होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ; गुजराती भवन में शास्त्री चिंतनभाई पंड्या करेंगे कथा वाचन…

बिलासपुर में 4 से 11 जनवरी तक होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ; गुजराती भवन में शास्त्री चिंतनभाई पंड्या करेंगे कथा वाचन…

कलशयात्रा के साथ होगी शुरुआत, प्रतिदिन 3 से सायं 7 बजे तक होगी कथा…

बिलासपुर के गुजराती समाज द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है . सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ 4 जनवरी से कलश यात्रा के साथ विधिवत आरम्भ होगा . गुजरात के अमरेली से भागवत मर्मज्ञ शास्त्री श्री चिंतन भाई पंड्या, व्यास पीठ से भागवत कथामृत का श्री गुजराती समाज भवन में रसास्वादन करवाएंगे . भागवत कथा सप्ताह का समापन 11 जनवरी को हवन पूजा और महाप्रसाद से होगा .


भागवत कथा महापुराण समिति के अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष हसमुख भाई सचदेव ने बताया कि गुरूवार, 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे कलशयात्रा-भागवत महात्मय निकाली जाएगी . यह यात्रा श्रीराम मंदिर, दयालबंद से निकलकर गुजराती समाज, टिकरापारा तक जाएगी . प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंग और उत्सव मनाए जाएंगे . परीक्षित प्रसंग – वराह अवतार शुक्रवार, 5 जनवरी को होगा . अगले दिन भागवत मर्मज्ञ पंड्या जी ध्रुव चरित्र – नृसिंह अवतार पर अपना सारगर्भित प्रवचन देंगे .


उन्होंने बताया कि रविवार, 7 जनवरी को वामन अवतार – श्रीराम जन्म – श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा . इसके बाद के दिनों में क्रमशः गोवर्धन उत्सव – अन्नकूट दर्शन, कृष्ण-रुक्मणी विवाह का प्रसंग कथावाचक पंड्या जी पूरे भक्ति भाव से प्रस्तुत करेंगे . बुधवार, 10 जनवरी को कथा विश्राम और पूर्णाहूति होगी .


अगले दिन 11 जनवरी को हवन और महाप्रसाद के साथ भागवत कथा का उद्यापन होगा . प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक रखा गया है . पूजा-पाठ श्री जलाराम मंदिर के पुजारी पंडित प्रेमचंद शुक्ल व पंडित सचिन महाराज के मार्गदर्शन में होगा .


समिति के अध्यक्ष हसमुख भाई सचदेव ने आगे बताया कि जलाराम बापा की अनंत कृपा से होने वाले इस सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में चेयरमैन हरगोविंदभाई जोबनपुत्रा, उपाध्यक्ष सरलाबेन दामाणी, सचिव बकुलभाई पटेल और सह-सचिव राजेंद्रभाई चावड़ा तथा उत्सव यजमान रेणुकाबेन, कमल किशोरभाई जानी परिवार, सचदेव परिवार, शशिकांतभाई सोनछात्रा परिवार, ललितभाई पुजारा तथा श्री जलाराम भक्तिवृन्द परिवार अतुलनीय सहयोग मिल रहा है .


आयोजन समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने भागवत कथा के इस आध्यात्मिक महोत्सव में सभी सुधिजनों और श्रद्धालु भक्तजनों से सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *