विधायक निधि से स्वीकृत 19 लाख का काम देखने शैलेष पाण्डेय पहुंचे कब्रिस्तान, 5 लाख और देने की घोषणा…

विधायक निधि से स्वीकृत 19 लाख का काम देखने शैलेष पाण्डेय पहुंचे कब्रिस्तान, 5 लाख और देने की घोषणा…

बिलासपुर मुस्लिम समाज के तालापारा स्थित कब्रिस्तान में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने विधायक निधि से स्वीकृत 19 लाख रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस राशि से बाउंड्री वॉल, रिपेयरिंग वर्क, सी.सी चेयर, सीसी रोड आदि का काम कराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस प्रकार कुल 24 लाख रुपए की विधायक निधि से मुस्लिम कब्रिस्तान का विकास कार्य कराया जाएगा।


कब्रिस्तान की सुरक्षा की दृष्टि से प्रथम चरण में वहां बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए।


निरीक्षण के दौरान एमएसके खोखर, जोन कमिश्नर आर एस चौहान, पार्षद रामा बघेल, अब्दुल मजीद कुरेशी, सलीम भाई फ्रेंड्स टेलर, अब्दुल करीम, तस्लीम भाई, रज्जब खान, आसिफ उमरानी, अब्दुल शाहिद कुरेशी, सब-इंजीनियर हिमांशु नामदेव, ठेकेदार प्रदीप अग्रवाल, संतोष सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *