अटल विवि में नशा मुक्ति पर सेमीनार…
भारत विकसित राष्ट्र तभी बनेगा जब देश के युवा नशा मुक्त होंगे – कौशल किशोर

अटल विवि में नशा मुक्ति पर सेमीनार…भारत विकसित राष्ट्र तभी बनेगा जब देश के युवा नशा मुक्त होंगे – कौशल किशोर

“हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को नशे का गुलाम बनाना एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है . भारत विकसित राष्ट्र तभी बनेगा जब देश के युवा नशा मुक्त होंगे” . केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में बुधवार को “नशा मुक्त समाज आन्दोलन – अभियान कौशल का” के तहत विश्विद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे .

उनके साथ आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक अक्षत कान्त भी मौजूद थे . कौशल किशोर के आन्दोलन-कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की . उनके साथ विश्वविद्यालय के कुल-सचिव शैलेन्द्र दुबे भी उपस्थित थे . बिलासपुर में “निजात” (नशे से मुक्ति) अभियान के प्रणेता, एसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की .


कौशल किशोर ने कहा कि अब तक देश में उनके अभियान के तहत 10 करोड़ लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया है . उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2023 तक 23 करोड़ लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प लेने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अकेले छत्तीसगढ़ से 1 करोड़ लोग शामिल होंगे . कौशल किशोर ने अटल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई .
मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने जोर देकर कहा कि भारत में युवाओं को नशे का शिकार बनाना एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है . सीमा पार पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बर्मा, म्यांमार आदि से अवैध ड्रग आ रही हैं . उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकसित भारत तब बनेगा जब देश के युवा नशा मुक्त होंगे .
उन्होंने आगे कहा कि नौ अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा मैदान पर एक देश-व्यापी कार्यक्रम किया जायेगा . इस अभियान का नारा होगा – “नौ अगस्त को दिल्ली चलो, हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो” .


“नशा मुक्ति अभियान” कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और कुलगीत गायन से हुआ . स्वागत भाषण अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ने दिया . विशिष्ट अतिथि अक्षत कांत, राष्ट्रीय संयोजक, “नशा मुक्त समाज आंदोलन – अभियान कौशल का” ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा देश के विकास के नींव होते हैं . दुर्भाग्यवश युवा नशा करके अपने व्यक्तित्व, परिवार, समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं . उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है .


विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपराध का सबसे प्रमुख कारण नशा है . उन्होंने बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे “निजात” कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी और युवाओं से स्वयं तथा समाज को नशामुक्त करने का आह्वान किया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति की सृजनशीलता, विवेकशीलता, दक्षता नशे की गिरफ्त में आने से समाप्त हो रही है .


इस कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा और सह-संयोजक गौरव साहू थे . कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति रोज़ टोप्पो ने किया तथा आभार प्रदर्शन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने किया .
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ तरूण दिवान, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, फखरूद्दीन कुरेशी, सौमित्र तिवारी, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, संतोष तिवारी, राजेश दुआ, कमल छाबड़ा, वेद प्रकाश अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *