SECR ; शुक्र है, सब ठीक है…! खाली मालगाड़ी का एक वैगन डि-रेल, डेढ़ घंटे के अन्दर रि-रेल…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट चुचुहियापारा फाटक के पास बिलासपुर यार्ड में एक खाली मालगाड़ी का एक वैगन शुक्रवार की दोपहर डि-रेल हो गया . रेलवे ने फौरी कार्यवाही करते हुए इसे वापस रि-रेल कर दिया है . इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है . रेल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है .
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त अधिकृत सूचना के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 14.25 बजे मुम्बई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग की डाउन लाइन में एक खाली मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया . घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट चुचुहियापारा रेल-फाटक के पास बिलासपुर यार्ड में हुई है . घटना की सूचना मिलते ही मरम्मत और बचाव दल के साथ रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंचे . रेल-प्रबंधन के अनुसार 15.40 तक बेपटरी हुए वैगन को वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया है .
रेल अधिकारियों ने बताया कि रि-रेल के बाद डाउन लाइन को क्लियर कर लिया गया है . इस हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ है . रेल यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है . रेल अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं .