SECR ; डि-रेलमेंट के साइड इफेक्ट्स, मिडिल लाइन का काम अभी भी बाकी, अनेक गाड़ियाँ प्रभावित…

SECR ; डि-रेलमेंट के साइड इफेक्ट्स, मिडिल लाइन का काम अभी भी बाकी, अनेक गाड़ियाँ प्रभावित…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड पर गुरूवार 27 जुलाई को एक खाली मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे . इस हादसे की वजह से इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया था . रेल प्रबंधन ने कहा है कि गुरूवार की रात को ही अप लाइन से गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया था . डाउन लाइन में भी शुक्रवार दोपहर 01 बजे से गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ हो चुका है . मध्य लाइन में मरम्मत का कार्य अभी भी बाकी है जो जल्दी ही पूर्ण कर लिया जाएगा .

शुक्रवार को प्रभावित हुई/ होने वाली गाड़ियाँ…

⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18250 कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08279 कोरबा – रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08261 बिलासपुर – रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08264 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08210 बिलासपुर – गेवररोड मेमू स्पेशल रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रही |

गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाड़ियाँ…

⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ हुई तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ हुई तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुई तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रही |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |

यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध…

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कोरबा, चांपा, जांजगीर-नैला, अकलतरा स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु निःशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया गया | यात्रियों को बिलासपुर स्टेशन तक बस सुविधा प्रदान कर ट्रेन से उनके गंतव्य स्टेशन रवाना किया गया | शिवनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों को कोरबा से लिंक एक्सप्रेस से बिलासपुर तक तथा बिलासपुर से शिवनाथ एक्सप्रेस में उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रबंध किया गया |

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *