एसईसीएल की ऊंची छलांग : कोयला प्रेषण में पार किया पिछले साल का आँकड़ा, इस वित्तीय वर्ष में बन सकता है सर्वाधिक डिस्पैच का रिकार्ड…

एसईसीएल की ऊंची छलांग : कोयला प्रेषण में पार किया पिछले साल का आँकड़ा, इस वित्तीय वर्ष में बन सकता है सर्वाधिक डिस्पैच का रिकार्ड…

बिलासपुर . एसईसीएल ने बेहतर कार्यनिष्पादन में मुस्तैदी दिखाते हुए कोयले के डिस्पैच में ऊंची छलांग लगाई है। कोयला कंपनी ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बुधवार को मिले कोयला प्रेषण के आँकड़ों के अनुसार कम्पनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 138.99 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है जबकि पिछले वर्ष 31 मार्च तक सकल डिस्पैच 138.77 मिलियन टन था। वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी 36 दिन शेष हैं और कम्पनी इस वर्ष, अब तक के सर्वाधिक डिस्पैच की ओर बढ़ रही है। एसईसीएल ने पिछले वर्ष की तुलना में उपभोक्ताओं को 14 प्रतिशत अधिक कोयला उपलब्ध कराया है।
एसईसीएल मुख्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसईसीएल ने इस वर्ष विद्युत संयंत्रों को पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कोयला दिया है ताकि सम्बद्ध पावर प्लांटों में समुचित कोल स्टाक सुनिश्चित हो सके। गत वर्ष के मुकाबले रेल/आरसीआर वैगन लोडिंग के जरिए भेजे जाने वाले कोल रेकों में भी 13.4 प्रतिशत का ईजाफा हुआ है।
एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में कोयला कम्पनी ने गत वित्तीय वर्ष के आरंभ में जमा स्टॉक को लिक्विडेट करने में सफलता पाई है तथा जमा स्टॉक से लगभग 20 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया जा चुका है।
एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा व निदेशक मण्डल ने इस उपलब्धि के लिए टीम एसईसीएल को बधाई दी है और समस्त श्रमसंघों, एसोसिएशन व यूनियन के प्रतिनिधियों, रेलवे, राज्य शासन सहित विभिन्न स्टेक होल्डरों के प्रति उनके सतत सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *